Advertisement

लखीमपुर खीरी: बहन को छेड़ा तो भाई ने भरी पंचायत मनचले की गोली मारकर की हत्या

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक सनसीनखेज घटना सामने आई है. बहन से छेड़खानी करने पर गुस्सा होकर एक भाई ने मनचले लड़के की भरी पंचायत के सामने गोली मारकर हत्या कर दी.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 9:15 AM IST

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. बहन से छेड़खानी करने पर गुस्सा होकर एक भाई ने मनचले लड़के की भरी पंचायत के सामने गोली मारकर हत्या कर दी. हालांकि पंचायत में मौजूद लोगों ने आरोपी युवक को वहीं पकड़कर जमकर पिटाई की.

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि 16 साल के सलीम को गांव में ही रहने वाले छोटे नाम के शख्स ने बहन को छेड़ने की बात से नाराज होकर पकड़ लिया था. जब लड़ाई बढ़ने पर सलीम ने भागने की कोशिश की तो छोटे ने उसका पीछा किया. सलीम जब थोड़ी दूरी पर चल रही पंचायत के इलाके में पहुंचा तो छोटे ने तमंचा निकालकर उसे गोली मार दी. सलीम की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

घटना को देखने वाले लोगों ने छोटे की वहीं धर दबोचा और पुलिस को इस बाबत सूचना दी. पुलिस ने छोटे को हिरासत में ले लिया है. सलीम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement