
देश के कई इलाकों में टिड्डी दल का हमला जारी है. हजारों-लाखों की संख्या में टिड्डियां खेतों पर हमला बोल देती हैं और देखते-देखते फसलें चट कर जाती हैं. राजस्थान और मध्यप्रदेश में इसका असर ज्यादा है. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बांदा का है जहां तुरा बदौसा गांव में टिड्डियों का हमला हुआ और एक घंटे के अंदर इलाके की अनाज और दलहन समेत कई फसलें चौपट हो गईं.
बांदा के तुरा बदौसा गांव में टिड्डियों के हमले से किसानों पर आफत की पहाड़ टूट पड़ी है क्योंकि उनकी कई फसलें चौपट हो गईं जिसे निकालने की वे तैयारी में जुटे थे. बता दें, फिलहाल तिल और उड़द का सीजन है. टिड्डियों ने हमला कर उनकी फसल बरबाद कर दी है. आसपास के किसानों का कहना है कि उन्हें आकाश में काली बदरी जैसी कुछ दिखी. बाद में पता चला कि यह टिड्डियों का दल है जिसने देश के कई इलाकों में आतंक मचा रखा है. टिड्डियों का दल एक घंटे तक तबाही मचाता रहा. किसानों ने थाली बजाकर उन्हें भगाना चाहा लेकिन इसका ज्यादा असर नहीं हुआ.
पिछले महीने सोनभद्र जिले में टिड्डियों ने हमला कर फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया था. इससे पहले झांसी में टिड्डियों ने तीसरी बार हमला बोलकर फसलों और फलों को नष्ट कर दिया था. सोनभद्र और झांसी दोनों जिलों में प्रशासन ने कीटनाशक का छिड़काव कर टिड्डियों को नष्ट करने की कोशिश की. देवरिया जिले में टिड्डियों से निपटने के लिए प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने भी जिला अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग कर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए थे. बाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रदेश में टिड्डी दल के हमले से बचने के लिए विशेष सतर्कता अभियान चलाने के निर्देश दिए थे.
मौसमी सिंह