Advertisement

यूपी: मथुरा ज्वेलर्स लूट और हत्याकांड के आरोपी ने की आत्महत्या

बताते हैं कि आरोपी रूपेश ने गुरुवार को अपने पिता भगवान सिंह को मथुरा से बुलाया और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण की इच्छा जताई.

मथुरा लूट कांड मथुरा लूट कांड
नंदलाल शर्मा
  • आगरा,
  • 28 मई 2017,
  • अपडेटेड 12:10 AM IST

मथुरा ज्वैलर हत्या और लूट कांड के आरोपी ने बोदला स्थित अपनी मौसी के घर में खुदकशी कर ली. मथुरा के होली गेट पर 15 मई को बदमाशों ने ज्वैलर व्यापारियों पर गोलीबारी करते हुए लाखों का माल लूट लिया था.

इस वारदात में दो ज्वैलर व्यापारियों की हत्या की गई थी. वहीं दो घायल हो गए थे. इस मामले में पांच दिन बाद पुलिस ने छह बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पूछताछ में रूपेश और सौरभ का नाम सामने आया था.

Advertisement

सरेंडर करना चाहता था आरोपी
इस मामले में नाम आने के बाद आरोपी रूपेश यादव बोदला क्षेत्र स्थित आवास विकास कॉलोनी सेक्टर एक में अपनी मौसी बीना के घर रहने चला गया. बताते हैं कि गुरुवार को उसने अपने पिता भगवान सिंह को मथुरा से बुलाया और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण की इच्छा जताई.

भगवान सिंह ने बताया, 'मैं वकील से सलाह लेने गया था. इसी बीच रूपेश ने बोदला की आवास विकास कॉलोनी में रहने वाली अपनी मौसी बीना के घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.'

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामला संदिग्ध देख पिता से पूछताछ की, तब उन्होंने सारी स्थिति साफ कर दी.

पुलिस को है दूसरे आरोपी की तलाश
उन्होंने पुलिस को बताया, 'रूपेश का नाम मथुरा में ज्वैलरी शोरूम में हुई डकैती में सामने आया था. वह सरेंडर करना चाहता था, लेकिन उसने आत्महत्या कर ली. मथुरा पुलिस ने रूपेश की मौसी के घर और मथुरा के शास्त्रीनगर स्थित उसके घर की तलाशी ली, लेकिन लूट का माल बरामद नहीं हुआ.'

Advertisement

मथुरा के एसएसपी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि शनिवार की दोपहर में भगवान सिंह को छोड़ दिया गया. रूपेश का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. पुलिस अब सौरभ की तलाश में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement