Advertisement

नोएडा: आठ महीने के बच्चे को छोड़कर पति-पत्नी ने लगाई फांसी

पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दोनों के परिजनों को इस घटना की सूचना दे दी गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST

  • अनिकेत और उसकी पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
  • अनिकेत के कमरे से बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी

दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 51 होशियारपुर में किराएदार के आत्महत्या का मामला सामने आया है. मृतक का नाम अनिकेत है. अनिकेत ने 7 जुलाई को किराए पर कमरा लिया था. अनिकेत के कमरे से बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी और कमरा भी अंदर से बंद था.

Advertisement

पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई तो सेक्टर 49 पुलिस मौके पर पहुंची. दरवाजा तोड़कर पुलिस जब कमरे के अंदर पहुंची तो अनिकेत और उसकी पत्नी का शव पंखे से लटका हुआ मिला. अनिकेत मूल रूप से बिहार के सीवान का रहने वाला था. दोनों के शव के पास 8 महीने का एक बच्चा मिला. बच्चे को शिवालिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

PSEB: 12वीं की बची हुई परीक्षाएं रद्द, 15 जुलाई तक आ सकता है रिजल्ट

पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दोनों के परिजनों को इस घटना की सूचना दे दी गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इरफान खान की याद में पत्नी ने किया पोस्ट, लिखा- एक और बार वहां जाना था

पीसीएस अधिकारी महिला ने कर ली थी आत्महत्या

Advertisement

इससे पहले यूपी के बलिया में भी पीसीएस अधिकारी महिला द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आया था. पीसीएस अधिकारी ने 6 जुलाई को किराए के आवास पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. इस घटना पर जिलाधिकारी ने कहा था कि आत्महत्या के मामले की जांच की जा रही है. अफसर के पिता का कहना है कि फर्जी पेमेंट को लेकर उसकी हत्या की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement