Advertisement

पत्नि की अपनी प्रेमी से मिलीभगत, पति के सामने किया अपहरण का ड्रामा

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में शनिवार रात अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने पति से लूटपाट कर उसके सामने नवविवाहिता पत्नी का अपहरण कर लिया. लेकिन पुलिस ने रविवार को खुलासा किया कि नवविवाहिता ने स्वयं अपने प्रेमी के साथ मिलकर लूट और अपहरण के नाटक को अंजाम दिया था.

aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 28 अप्रैल 2013,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में शनिवार रात अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने पति से लूटपाट कर उसके सामने नवविवाहिता पत्नी का अपहरण कर लिया. लेकिन पुलिस ने रविवार को खुलासा किया कि नवविवाहिता ने स्वयं अपने प्रेमी के साथ मिलकर लूट और अपहरण के नाटक को अंजाम दिया था.

घटना जिले के शाहपुर इलाके की है, जहां शनिवार रात शहजाद अपनी पत्नी रेशमा को उसके मायके से लेकर अपने घर आ रहा था. तभी रास्ते में चांदपुर गांव के पास तीन मोटरसाइकिलों पर सवार आधा दर्जन बदमाशों ने हथियार के बल पर ओवरटेक कर कार को रुकवा लिया.

Advertisement

बदमाश शहजाद का बटुवा, कार की चाबी और कपड़ों से भरा बैग अपने कब्जे में लेकर रेशमा को अगवाकर फरार हो गए. घटना के बाद शहजाद ने पुलिस को बताया कि रेशमा से उसकी शादी 25 अप्रैल को हुई थी. शादी से पहले कुछ लोग उसे रेशमा से शादी नहीं करने की धमकी दे रहे थे. पुलिस ने इसे एक तरफा प्यार का मामला मानकर जांच शुरू की, लेकिन पाया कि लूट व अपहरण के नाटक को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया था और इसमें रेशमा भी शामिल थी.

पुलिस अधीक्षक (अपराध) कल्पना सक्सेना ने कहा कि रेशमा को सुबह बरामद किया गया. उससे पूछताछ की गई तो उसने कबूल किया कि प्रेमी बाबर के साथ उसने अपने अपहरण का नाटक रचा था. फिलहाल बाबर और अपहरण के नाटक में शामिल उसके सहयोगियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement