Advertisement

UP में आतंकी हमले का अलर्ट, भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी

उत्तर प्रदेश में आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया है. खुफिया एजेंसियों ने यूपी पुलिस को भारत-नेपाल सीमा से आतंकी घुसपैठ का इनपुट दिया था.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
अरविंद ओझा
  • लखनऊ,
  • 17 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST

  • उत्तर प्रदेश में आतंकी हमले का अलर्ट जारी
  • खुफिया एजेंसियों ने यूपी पुलिस को दिया इनपुट

उत्तर प्रदेश में आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया है. खुफिया एजेंसियों ने यूपी पुलिस को भारत-नेपाल सीमा से आतंकी घुसपैठ का इनपुट दिया था.

यूपी एटीएस ने खुफिया एजेंसियों के अलर्ट को गंभीरता से लिया है. जिसके बाद भारत-नेपाल सीमा पर हर आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही नेपाल बॉर्डर पर पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है. इस आतंकी हमले के अलर्ट को अयोध्या केस पर आने वाले फैसले से जोड़कर भी देखा जा रहा है.

Advertisement

दरअसल, 40 दिन तक चली लंबी सुनवाई पूरी होने के बाद अब अयोध्या जमीन विवाद पर फैसले का इंतजार है. 17 नवंबर से पहले कभी भी सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने की उम्मीद जताई जा रही है. बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में आखिरी दिन सुनवाई के दौरान तमाम पक्षकारों के वकीलों ने अपनी-अपनी राय दी. कोर्ट ने सभी पक्षों की दलीलें सुनी और फैसला सुरक्षित रख लिया है.

बता दें कि अयोध्या में विवादित जमीन पर मालिकाना हक की कानूनी लड़ाई साल 1885 से चल रही है. आजादी के बाद भी ये मामला कानून के गलियारों में चक्कर काटता रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement