Advertisement

कोरोना वायरस: उत्तर प्रदेश के सभी पर्यटन स्थल 31 मार्च तक बंद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आदेश जारी होने के बाद प्रदेश में सभी प्रकार के धरने प्रदर्शनों पर रोक लगा दी गई है.

यूपी के सभी पर्यटक स्थल 31 मार्च तक बंद करने का फैसला लिया गया है. यूपी के सभी पर्यटक स्थल 31 मार्च तक बंद करने का फैसला लिया गया है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को यूपी के सभी पर्यटक स्थल 31 मार्च तक बंद करने का फैसला लिया गया है. कोरोना वायरस के चलते यूपी सरकार ने ये फैसला लिया है. इस दौरान कहा गया कि पर्यटक स्थल सिर्फ साफ सफाई के लिए खुलेंगे.

इसके अलावा सीएम का आदेश जारी होने के बाद प्रदेश में सभी प्रकार के धरने प्रदर्शनों पर रोक लगा दी गई है. साथ ही बैठक में यह भी तय किया गया है कि कोरोना वायरस पीड़ित मरीजों का इलाज यूपी सरकार मुफ्त कराएगी.

Advertisement

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सरकारी कर्मचारियों के लिए एक विशेष कमेटी बनाई गई है जो घर से काम-काज संभालेगी. बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 131 हो गई है.

कोरोना वायरस के 3 और नए मामले सामने आए हैं. लद्दाख में अब तक 6 पॉजिटिव केस मिले है. अब देश भर में कोरोना पीड़ितों की संख्या 131 हो गई है. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई है, जबिक 13 लोग सही होकर घर जा चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement