Advertisement

UP, पश्चिम बंगाल में गिरे फ्लाईओवर, 4 जख्मी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

शनिवार सुबह उत्तर प्रदेश के बस्ती में नेशनल हाईवे 28 पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर अचानक ढह गया. फ्लाई ओवर का 60 फीसदी से अधिक काम पूरा हो चुका था. पुल की चपेट में आने से चार लोग जख्मी हो गए.

बस्ती इलाके में गिरा निर्माणाधीन फ्लाईओवर बस्ती इलाके में गिरा निर्माणाधीन फ्लाईओवर
परमीता शर्मा
  • बस्ती ,
  • 11 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST

देश में बारिश के चलते निर्माणाधीन इमारत और फ्लाईओवर गिरने का सिलसिला लगातार जारी है. शनिवार सुबह 7.30 बजे उत्तर प्रदेश के बस्ती में नेशनल हाईवे 28 पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर अचानक ढह गया. फ्लाईओवर का 60 फीसदी से अधिक काम पूरा हो चुका था.

पुल की चपेट में आने से चार लोग जख्मी हो गए जबकि एक शख्स अभी भी मलबे में दबा हुआ है. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है. इलाके में यातायात ठप हो गया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक एनएचएआई के द्वारा इस पुल का निर्माण करोड़ों की लागत से हो रहा था. लेकिन इसके तैयार होने से पहले ही एनएचएआई की लापरवाही सामने आ गई. मौके पर प्रशासन की टीम ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्थानीय प्रशासन को तुरंत राहत पहुंचाने का आदेश जारी किया है ताकि इलाके में यातायात फिर से शुरू हो सके.

सिलिगुड़ी में भी गिरा पुल

पश्चिम बंगाल स्थित सिलिगुड़ी के गोलतुली इलाके में शनिवार सुबह पुल गिर गया. यहां एनएच- 31डी रेलवे फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिर गया. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. गोलतुली इलाके में पुल गिरने की घटना का विरोध करते हुए इलाके के लोगों ने रास्ता जाम कर दिया है.

लखनऊ में बिल्डिंग गिरने से हुई थी बच्ची की मौत

हाल ही में यूपी की राजधानी लखनऊ के गणेशगंज इलाके में एक बिल्डिंग गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई. इलाके में हो रही भारी बारिश से के चलते यह हादसा हुआ था. गणेशगंज में गिरने वाली यह बिल्डिंग 60-70 साल पुरानी थी. इस बिल्डिंग में परिवार के 6 लोग और एक आया समेत कुल 7 लोग थे, बिल्डिंग के मलबे में दो लोग दब गए थे. इनमें से एक बच्ची की मौत हो गई.

Advertisement

हुसैन और अमीनाबाद में भी गिरी थीं इमारत

पिछले हफ्ते ही लखनऊ के हुसैन में बिल्डिंग के गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन लोग घायल हैं. तो वहीं लखनऊ के ही अमीनाबाद में दूसरी बिल्डिंग गिरी थी, हालांकि इसमें किसी का कोई नुकसान नहीं हुआ था.

ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में भी हुआ था हादसा

नोएडा के शाहबेरी गांव में भी पिछले महीने छह मंजिला दो इमारतें ढहने से तीन लोगों की मौत होने हो गई थी. इस मामले में पुलिस में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement