Advertisement

UP: उन्नाव में मुआवजे की मांग कर रहे किसान हुए उग्र, पुलिस का लाठीचार्ज

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में ट्रांस गंगा सिटी प्रोजेक्ट की जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने धरना प्रदर्शन किया. किसानों का आरोप है कि उन्हें जमीन का उचित मुआवजा नहीं दिया गया. प्रदर्शकारी किसानों की मांग है कि मौजूदा वक्त के हिसाब से उनकी जमीन का उचित मुआवजा दिया जाए.

किसानों का धरना प्रदर्शन (Photo- ANI) किसानों का धरना प्रदर्शन (Photo- ANI)
aajtak.in
  • उन्नाव,
  • 16 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

  • उन्नाव में जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन
  • किसानों की मांग- जमीन का उचित मुआवजा दिया जाए
  • जिलाधिकारी बोले- प्रशासन के पास किसानों का कोई बकाया नहीं

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में ट्रांस गंगा सिटी प्रोजेक्ट की जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने धरना प्रदर्शन किया. किसानों का आरोप है कि उन्हें जमीन का उचित मुआवजा नहीं दिया गया. प्रदर्शकारी किसानों की मांग है कि मौजूदा वक्त के हिसाब से उनकी जमीन का उचित मुआवजा दिया जाए. वहीं जिलाधिकारी देवेंद्र पांडेय का कहना है कि किसानों को मुआवजा दिया जा चुका है. उन्होंने कहा कि प्रशासन के पास किसानों का कोई बकाया नहीं है.

Advertisement

देवेंद्र कुमार पांडेय ने कहा, 'ट्रांस-गंगा सिटी एक निर्माणाधीन प्रोजेक्ट है, किसानों को मुआवजा दिया गया है. किसानों के गुट हैं जो अपने स्वार्थ के लिए दूसरों को गुमराह कर रहे हैं, इसके बावजूद कि उनकी शिकायतों का समाधान पहले ही हो चुका है.'

क्यों उग्र हुए किसान?

पूरा मामला यूपीएसआईडीसी की ट्रांस गंगा सिटी का है, जहां तीन साल से किसान अधिग्रहण की शर्तें पूरी नहीं किए जाने के कारण लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी किसानों ने जेसीबी और गाड़ी पर पथराव किया है. जिसके बाद जिला प्रशासन की तरफ से 12 थानों की पुलिस और कई कंपनी पीएसी को मौके पर भेजा गया. इसके साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में तहसील विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.

दरअसल, प्रशासन शनिवार को किसानों की जमीन पर जेसीबी चलवाए जाने के बाद किसान उग्र हो गए. किसानों ने नाराज होकर जेसीबी पर पथराव कर दिया. ट्रांस गंगा सिटी में हंगामा जारी है और मौके पर भारी फोर्स तैनात है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement