Advertisement

पश्चिमी UP में आंधी का कहर, 16 की मौत, 22 घायल, 6 घर क्षतिग्रस्त

उधर, बुधवार को उत्तराखंड के केदारनाथ सहित कुछ इलाकों में फिर बर्फबारी हुई. हालांकि इसका चारधाम की यात्रा पर खास असर नहीं पड़ा. बुधवार को केदारनाथ में 4,770 श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की. इनमें से 844 यात्री सोनप्रयाग वापस आ गए.

अंधड़, बारिश और तूफान से कई घर क्षतिग्रस्त अंधड़, बारिश और तूफान से कई घर क्षतिग्रस्त
नंदलाल शर्मा
  • नई दिल्ली ,
  • 10 मई 2018,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST

पश्चिमी यूपी में मौसम की मार जारी है. नौ जिलों में तूफान, बारिश और अंधड़ के चलते 16 लोगों और 22 जानवरों की मौत हो गई है, जबकि 25 लोग घायल हुए हैं. इसके साथ ही 6 घर भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं

उत्तर प्रदेश के रिलीफ कमिश्नर संजय कुमार ने कहा कि संबंधित जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं और ये सुनिश्चित करने को कहा गया है कि पीड़ितों को उचित मुआवजा मिले.

Advertisement

बता दें कि उत्तर भारत के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से जारी आंधी-तूफान का सिलसिला चल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, 13-14 मई को फिर ऐसे हालात बन सकते हैं.

जानकारी के मुताबिक मौसम का रुख पूर्वी इलाकों की ओर बढ़ गया है, जिसके बाद 23 राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है. इसका असर बिहार, पश्चिमी बंगाल, दिल्ली, यूपी, हरियाणा, राजस्थान, चंडीगढ़ और पूर्वोत्तर राज्यों में पड़ेगा. कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, आंध्र और तेलंगाना में भी गरज-चमक के साथ छींटे पड़ेंगे.

उधर, बुधवार को उत्तराखंड के केदारनाथ सहित कुछ इलाकों में फिर बर्फबारी हुई. हालांकि इसका चारधाम की यात्रा पर खास असर नहीं पड़ा. बुधवार को केदारनाथ में 4,770 श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की. इनमें से 844 यात्री सोनप्रयाग वापस आ गए.

बिन मौसम बारिश किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रही है, तो वहीं आंधी-तूफान ने कई लोगों की जिंदगी छीन ली है. गृह मंत्रालय ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में भी आंधी-तूफान और ओलावृष्टि के साथ बारिश हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement