
उत्तर प्रदेश सरकार दीपावली पर प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में दीपोत्सव मना रही है. राम की पैड़ी पर मुख्य आयोजन में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए चार लाख दीपक जलाए जाने हैं. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शिरकत करेंगे. मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट कर लोगों से दीपोत्सव में शामिल होने का आह्वान किया है.
अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, "यह भव्य और दिव्य दीपोत्सव, तमस को दूर करने वाला तथा समाज के सभी वर्गों को प्रभु श्रीराम जी के आदर्शों से एकात्म स्थापित करने वाला है. मैं आव्हानन करता हूं कि इसमें शामिल होकर सामाजिक समरसता के प्रतीक, समाज और परिवार के लिए आदर्श मर्यादा पुरुषोत्तम से एकाकार हों."
मुख्यमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि प्रभु श्रीराम सबके हैं. निषादराज, शबरी, गिद्धराज जटायु से लेकर गिरिजनों तक, इसीलिए वे मर्यादा पुरुषोत्तम हैं. प्रभु श्रीराम उत्तर में हिमाच्छादित हिमालय से लेकर दक्षिण के समुद्र तट तक और पूर्व में ब्रह्मपुत्र घाटी से लेकर राजस्थान के थार मरूस्थल तक सर्वमान्य हैं.
गौरतलब है कि योगी सरकार ने यूपी की सत्ता संभालने के बाद अयोध्या में दीपोत्सव मनाने की शुरुआत की थी. मुख्यमंत्री स्वयं भी अयोध्या के दोपोत्सव में शिरकत करते हैं. इस बार दीपोत्सव को और विस्तार देते हुए अयोध्या में तीन स्थानों पर दीपोत्सव आयोजित किया है. इस अवसर पर रामलीला के उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को सम्मानित भी किया जाना है.