Advertisement

बिल्डरों को योगी की चेतावनी- मुनाफा कमा रहे लोग, भुगत रही सरकार

योगी ने कहा कि इस सरकार को सिर्फ चार महीने हुए हैं. इस छोटे कार्यकाल में हमने जो अनुभव किया है, उसमें बिल्डर्स की बड़ी समस्या हमारे सामने आई है. जिन लोगों का घर आप बनाना चाहते हैं, अगर उनका विश्वास खोएंगे तो आपके सामने बड़ी चुनौती होगी.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
नंदलाल शर्मा/कुमार अभिषेक
  • लखनऊ ,
  • 23 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिल्डरों को कड़ी चेतावनी दी है. योगी ने रविवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में बिल्डर्स और खरीददार के बीच समस्या है. नोएडा में खरीददारों की ओर से शिकायतें मिली हैं. हमें इसे खत्म करना होगा. उन्होंने कहा कि व्यापार का आधार विश्वास है और अगर आप उस कसौटी पर खुद को खरा बना लेते हैं, तो कुछ भी असंभव नहीं है.

Advertisement

बिल्डरों के बनाए घर बहुत महंगे

योगी ने कहा कि इस सरकार को सिर्फ चार महीने हुए हैं. इस छोटे कार्यकाल में हमने जो अनुभव किया है, उसमें बिल्डर्स की बड़ी समस्या हमारे सामने आई है. जिन लोगों का घर आप बनाना चाहते हैं, अगर उनका विश्वास खोएंगे तो आपके सामने बड़ी चुनौती होगी.

उन्होंने कहा कि बिल्डर जो घर बना रहे हैं, वो बहुत ज्यादा महंगे हैं. आवासीय योजनाओं को अधूरा न छोड़े. डेढ़ लाख से ज्यादा आवेदनकर्ता ऐसे हैं, जिन्होंने पूरा पैसा दे दिया है, लेकिन आवास का आवंटन नहीं हुआ है. हर तबके का व्यक्ति परेशान है.  

मुनाफा कमा रहे लोग, भुगत रही सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि अवैध कॉलोनियां बनाकर कुछ लोगों ने मुसीबत पैदा कर रखी है. लोग मुनाफा कमा रहे हैं, लेकिन खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ रहा है. अब ये सरकार की जिम्मेदारी है कि उस इलाके में बिजली पानी समेत सभी सुविधाएं उपलब्ध कराए. क्रेडाई को इसके लिए आगे आना होगा, ताकि वो लोगों को इसके प्रति जागरूक कर सके.

Advertisement

48 लाख लोगों के पास घर नहीं

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार भी चाहती है कि अधिक से अधिक आवास बने. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 2022 तक इसके लिए संकल्प पारित किया है. यूपी के ग्रामीण इलाकों में 48 लाख लोग ऐसे हैं, जिनके पास अपना आवास नहीं है. शहरी क्षेत्र में भी एक बड़ी आबादी के पास अपना आवास नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हमने कदम बढ़ाया है.

घर बनाने के लिए 2.5 लाख देगी सरकार

योगी ने कहा कि सरकार ने 10 लाख आवास बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. 6 लाख से ज्यादा आवास के लिए धनराशि आवंटित की गई है. इस साल नगर विकास और आवास विकास मिलकर 2 लाख आवास बनाएंगे. सरकार 2.5 लाख का अनुदान दे रही है, 1 लाख व्यक्ति को भुगतान करना होगा.

योगी ने अधिकारियों को लताड़ा

इसके अलावा योगी ने अधिकारियों को लापरवाही के लिए भी लताड़ा. उन्होंने कहा कि अधिकारियों की अकर्मण्यता की वजह से हमारी योजना अक्सर फेल होती है. सरकार इस संबंध में 26 जुलाई को एक पोर्टल लांच करेगी, ताकी किसी को परेशानी न हो.

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपार संभावनाएं हैं. सिर्फ विश्वास से जोड़ने की जरूरत है. हर विभाग के जिम्मेदार लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement