Advertisement

CAA: योगी सरकार ने शरणार्थियों की पहचान का दिया निर्देश

सरकार की तरफ से हालांकि कोई लिखित आदेश जारी नहीं हुआ है, लेकिन सभी जिलाधिकारियों को पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आकर बसे शरणार्थियों को चिन्हित करने को कहा गया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फाइल फोटो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फाइल फोटो
कुमार अभिषेक
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:28 AM IST

  • सभी 75 जिलों के जिला मजिस्ट्रेट को निर्देश
  • वास्तविक प्रवासियों की पहचान में जुटा प्रशासन

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में शरणार्थियों की पहचान करने निर्देश दिया है. हालांकि कोई लिखित आदेश जारी नहीं हुआ है, लेकिन सभी जिलाधिकारियों को पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आकर बसे शरणार्थियों को चिन्हित करने को कहा गया है.

Advertisement

बता दें, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए प्रवासियों को नए नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के तहत नागरिकता देने के लिए सूचीबद्ध करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य बनने की तैयारी में है. यह कवायद उन लोगों की भी पहचान करेगी जो राज्य में अवैध रूप से रह रहे हैं. अतरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी के अनुसार, सभी 75 जिलों के जिला मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए गए हैं कि वे उन प्रवासियों की पहचान करें, जो पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आकर दशकों से यहां बिना नागरिकता के रह रहे हैं.

अधिकारी ने कहा कि हालांकि, उत्तर प्रदेश में रहने वाले अफगानिस्तान के लोगों की संख्या कम से कम होगी, अनुमान है कि पाकिस्तान और बांग्लादेश से पर्याप्त संख्या ऐसे लोगों की हो सकती है, जो अपने देशों में सताए जाने के बाद यहां आकर बस गए थे. पाया गया है कि पाकिस्तान और बांग्लादेश से आए ये प्रवासी लखनऊ, हापुड़, रामपुर, शाहजहांपुर, नोएडा और गाजियाबाद में अधिक संख्या में हैं. अवनीश अवस्थी ने कहा, "सूची बनाने का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि राज्य सरकार के हस्तक्षेप से यह सुनिश्चित किया जा सके कि 'वास्तविक प्रवासियों' को देश की नागरिकता मिल रही हैं. इससे वह देश के नागरिक बन सकेंगे. ऐसा पहली बार है, जब इस तरह की सूची बनाई जा रही है. नागरिकता नए नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के अनुसार प्रदान की जाएगी."

Advertisement

राज्य सरकार राज्य में अवैध मुस्लिम प्रवासियों पर केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी अपडेट करेगी और उन्हें वापस उनके देशों में भेजा जा सकता है. हालांकि, इस पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है. नए नागरिकता कानून का व्यापक रूप से विरोध हो रहा है. इसके विरोध में कई हिंसक प्रदर्शन पूरे प्रदेशभर में देखने को मिले थे. हिंसा में 28 लोगों की मौत हो गई थी. प्रदर्शनकारियों का दावा है कि यह नया कानून भारत में रह रहे मुस्लिमों को निशाना बनाने के लिए लाया गया है.(इनपुट/आईएएनएस)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement