Advertisement

ओपिनियन पोल: उत्तराखंड की जनता को कमल पसंद, BJP को मिल सकती है कामयाबी

इंडिया टुडे ग्रुप के लिए एक्सिस-माई इंडिया की ओर से उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले किए गए ओपिनियन पोल में बीजेपी को फिलहाल जश्न मनाने का मौका दे दिया है. यहां बीजेपी को कामयाबी मिलती दिख रही है.

बीजेपी को 70 में से 41-46 सीटें मिलने का अनुमान बीजेपी को 70 में से 41-46 सीटें मिलने का अनुमान
अमित कुमार दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:34 AM IST

नोटबंदी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अप्रत्याशित घोषणा से लोगों को हुई असुविधा के बावजूद भारतीय जनता पार्टी (BJP) उत्तराखंड में रणभूमि फतह करती नजर आ रही है. इंडिया टुडे ग्रुप के लिए एक्सिस-माई इंडिया की ओर से उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले किए गए ओपिनियन पोल में बीजेपी को फिलहाल जश्न मनाने का मौका दे दिया है. यहां बीजेपी को कामयाबी मिलती दिख रही है. ये ओपिनियन पोल 12 दिसंबर से 20 दिसंबर के बीच किया गया है. सर्वे के मुताबिक कुल 70 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 41-46 सीटों पर जीत मिल सकती है जबकि कांग्रेस 18-23 पर सिमट सकती है, वहीं अन्य के खाते में 2-6 सीटें जा सकती हैं.

Advertisement

उत्तराखंड में अभी चुनाव होने पर बीजेपी को 45 फीसदी वोट मिलने के अनुमान हैं जबकि कांग्रेस के खाते में 33 फीसदी वोट जाने की संभावना है, वहीं 22 फीसदी वोट अन्य को जाता दिख रहा है.

उत्तराखंड में सीएम के तौर पर जनता सबसे ज्यादा बीसी खंडूरी को देखना चाहती है. खंडूरी को 44 फीसदी लोग सीएम देखना चाहते हैं, जबकि हरीश रावत को 42 फीसदी लोग फिर सीएम के रूप में देखना पसंद करेंगे. वहीं रमेश पोखरियाल और बीएस कोशियारी को महज 3-3 फीसदी जनता सीएम देखना चाहती है. जबकि सतपाल महाराज में 2 फीसदी लोग सीएम की कुर्सी पर चाहते हैं.



उत्तराखंड में सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा:
विकास - 50 फीसदी
महंगाई - 16 फीसदी
भ्रष्टाचार - 13 फीसदी
बेरोजगारी- 12 फीसदी

नोटबंदी फैसले को लेकर उत्तराखंड जनता की राय:
अच्छा - 79 फीसदी
खराब - 19 फीसदी
2 फीसदी लोगों ने कोई राय नहीं दी.

Advertisement

नोटबंदी की वजह से समस्याएं हुईं?
हां - 47 फीसदी
नहीं - 53 फीसदी

ओपिनियन पोल में उत्तराखंड के 70 विधानसभा सीटों से 853 सैंपल तैयार किए गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement