Advertisement

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री कार्यालय बना शराब खाना!

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यालय के भूतल पर बाथरूम के अंदर न केवल शराब की बोतलों का अंबार लगा है बल्कि कई आपत्ति जनक चीजें भी खुले आम देखने को मिली हैं.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत
नंदलाल शर्मा
  • ,
  • 27 मई 2017,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST

पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ये सन्देश दे रहे हैं कि स्वच्छ्ता ही सबसे बड़ा धन है और यही धन अगर संचित कर लिया तो पूरा जीवन न केवल स्वस्थ शरीर के साथ बीतेगा अपितु देश भी नई पराकाष्ठा को छू पाएगा. हालांकि इसका असर न तो उत्तराखंड सरकार पर पड़ रहा है और न ही उत्तराखंड की अफसरशाही पर.

Advertisement

सबसे सुरक्षित समझे जाने वाले सचिवालय स्थित खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यालय के भूतल पर बाथरूम के अंदर न केवल शराब की बोतलों का अंबार लगा है बल्कि कई आपत्ति जनक चीजें भी खुले आम देखने को मिली हैं.

आखिर इतनी सुरक्षित जगह पर ये शराब की बोतलें पहुंची कैसे ये सवाल सुरक्षा तंत्र पर उंगली उठाने के लिए काफी है. आखिर ये शराब का जखीरा सचिवालय में पहुंच कैसे गया और वो भी ठीक मुख्यमंत्री कार्यालय के भूतल स्थित बाथरूम में और कैसे किसी की इस पर नहीं पड़ी, जबकि सुरक्षा तंत्र तमाम ऐसे दावे करता है.

बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब इस तरह की चीजें सचिवालय में मिली हैं, मगर त्रिवेंद्र सरकार में ये माना जा रहा था कि इस तरह की गलत चीजें और शराब का सेवन कम से कम उनके कार्यालय या आवास के इर्द गिर्द नज़र नहीं आएंगी. मगर ऐसा न हुआ, तो संकेत साफ है कि अफसरशाही में न मुख्यमंत्री का डर है और न ही काम के प्रति आस्था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement