Advertisement

उत्तराखंड में ठंड की दस्तक, चारों धाम में जबरदस्त बर्फबारी

बद्रीनाथ,  केदारनाथ,  गंगोत्री और  यमुनोत्री सहित सभी जगह बर्फबारी का सिलसिला जारी रहने की वजह से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गयी है. अचानक बदले इस मौसम से धामों में दर्शन कर रहे भक्तों को खुशी हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ उम्रदराज तीर्थयात्रियों को इसकी वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

उत्तराखंड में बर्फबारी (Photo:aajtak) उत्तराखंड में बर्फबारी (Photo:aajtak)
श्याम सुंदर गोयल
  • नई द‍िल्ली,
  • 04 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

उत्तराखंड में अचानक मौसम ने करवट ली है. चारों धामों के कपाट बंद होने से पहले ही बर्फबारी ने चारों धामों की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए हैं. प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में कल देर रात से मौसम में अचानक बदलाव आया और उसके बाद उत्तराखंड के ऊपरी हिस्से में बर्फबारी होने लगी. केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में जमकर बर्फबारी हो रही है.

Advertisement

केदारनाथ में अभी तक 1 फ़ीट से ज्यादा बर्फबारी हो चुकी है और ये लगातार जारी है जिससे धाम में बर्फबारी से हालात और बिगड़ने के आसार हैं. ऐसे में बाबा केदारनाथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आना है जिसकी वजह से और प्रशाशन के हाथ-पांव फूले हुए हैं. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री दीवाली के अवसर पर केदारनाथ के दर्शन को आ रहे हैं. साथ ही मोदी अभी तक हुए केदारपुरी के कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे.

बद्रीनाथ,  केदारनाथ,  गंगोत्री और  यमुनोत्री सहित सभी जगह बर्फबारी का सिलसिला जारी रहने की वजह से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गयी है. अचानक बदले इस मौसम से धामों में दर्शन कर रहे भक्तों को  जहां बर्फबारी  देखकर खुशी हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ उम्रदराज तीर्थयात्रियों को इसकी वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement

खराब मौसम से निपटने के लिए पहले ही इंतजाम

बद्रीनाथ धाम में भी SDRF और बद्रीनाथ पुलिस ने रास्ते मे फंसे लोगों को तीन किलोमीटर पैदल चलाकर बद्रीनाथ धाम पहुंचाया. ये सभी तीर्थयात्री रास्ते मे जबरदस्त बर्फ पड़ने की वजह से फंसे हुए थे. बद्रीनाथ पुलिस के प्रभारी अनिल जोशी ने आजतक से बातचीत कर बताया कि हमने खराब मौसम से निपटने के लिए पहले ही इंतजाम कर लिए हैं ताकि किसी भी विपरीत परिस्थिति में तीर्थयात्रियों को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचा सकें.

बर्फबारी  की वजह से हालात गंगोत्री में भी खराब हैं. लगातार जमकर हो रही बर्फबारी की वजह से नेशनल हाईवे ब्लॉक हो चुका है जिसके लिए BRO की मदद ली जा रही है. ऐसे में सभी नागरिकों, पर्यटकों और तीर्थयात्रियों से भी अपील है कि सभी सुरक्षित यात्रा करें. किसी भी कठि‍न परिस्थिति में अपने नजदीकी सुरक्षित स्थान को देखकर वहां तब तक रुकें,  जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती.  

मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने भी ये साफ कर दिया है कि 3000 मीटर के करीब बर्फबारी जारी रहेगी. 5 तारीख तक मौसम के थोड़ा सामान्य होने की उम्मीद है मगर इस बारिश और बर्फबारी से उत्तराखंड में ठंड ने अपनी दस्तक दे दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement