Advertisement

उत्तराखंड विधानसभा में शक्ति परीक्षण, अब तक की 10 बड़ी बातें

उत्तराखंड में मंगलवार की सुबह उथल-पुथल भरी रही. सुबह से ही शक्ति परीक्षण के लिए विधानसभा के बाहर जोड़-तोड़ शुरू हो गई. आइये जानते हैं 11 बजे से शुरू हुए शक्ति परीक्षण की 10 बड़ी बातें.

सबा नाज़
  • देहरादून,
  • 10 मई 2016,
  • अपडेटेड 9:17 PM IST

उत्तराखंड में मंगलवार की सुबह उथल-पुथल भरी रही. सुबह से ही शक्ति परीक्षण के लिए विधानसभा के बाहर जोड़-तोड़ शुरू हो गई. आइये जानते हैं 11 बजे से शुरू हुए शक्ति परीक्षण की 10 बड़ी बातें.

1. बहुमत परीक्षण के पहले कांग्रेस की एक विधायक रेखा आर्य पाला बदलकर बीजेपी के साथ खड़ी हो गईं.

2. इसके बाद बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी के दोनों विधायक हरीश रावत को ही वोट देंगे.

Advertisement

3. उत्तराखंड में विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हुई.

4. इसके लिए दो घंटे के लिए उत्‍तराखंड से राष्‍ट्रपति शासन हटा लिया गया.

5. उत्तराखंड विधानसभा में 12 बजे तक शक्ति परीक्षण का काम पूरा कर लिया गया.

6. इसका रिजल्ट सुप्रीम कोर्ट बुधवार को जारी करेगा. कांग्रेस का दावा है कि हरीश रावत ने बहुमत साबित कर दिया है.

7. कांग्रेस नेताओं ने दावा किया है कि बहुमत परीक्षण में उन्होंने 33 वोटों के साथ जीत दर्ज की है.

8. हरीश रावत ने बहुमत परीक्षण के बाद देवी देवताओं को धन्यवाद दिया. उन्‍होंने कहा कि हमने कभी कल्‍पना भी नहीं की थी कि उत्‍तराखंड में दल बदल से सरकार गिराई जाएगी.

9. वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, 'अदालत का सम्मान करते हुए हम कहना चाहते हैं कि हम विश्वास मत जीत गए हैं. ये लोकतंत्र की जीत है और बीजेपी की नैतिक, राजनीतिक हार है.'

Advertisement

10. शक्ति परीक्षण के बाद बीजेपी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि बीजेपी सैद्धांतिक रूप से विजयी रही लेकिन कांग्रेस ने धन बल का प्रयोग किया इसलिए हम आंकड़ों के खेल में पीछे रह गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement