Advertisement

गर्मी से बेहाल देहरादून, रविवार को दर्ज हुआ सीजन का सबसे गर्म दिन

रविवार को देहरादून में अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शहर के लोगों को इतनी गर्मी की आदत नहीं है. लिहाजा इस रोज सड़कें सूनी नजर आईं.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
अमित कुमार दुबे
  • देहरादून,
  • 05 जून 2017,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST

कभी अपनी आबोहवा के लिए मशहूर देहरादून इस मौसम में गर्मी के सितम से जूझ रहा है. बीता रविवार शहर में इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा.

पसीने से तर देहरादून
रविवार को देहरादून में अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शहर के लोगों को इतनी गर्मी की आदत नहीं है. लिहाजा इस रोज सड़कें सूनी नजर आईं. ज्यादातर लोग सिर्फ जरूरी काम के लिए ही घर से बाहर निकले. इससे पहले शनिवार को पारा 38.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा था. पिछले दिनों शहर में मौसम सुहावना हो गया था. लेकिन शनिवार से गर्मी फिर लौट आई है.

Advertisement

मंगलवार को मिलेगी राहत
मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल देहरादून को तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस तक ही रहेगा. लेकिन छह और सात जून को अच्छी बारिश की संभावना है. शहर में तेजी से पेड़ों की कटाई को भी तापमान में बढ़ोत्तरी के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement