Advertisement

इस गाने में दिखेगी उत्तराखंड के सौंदर्य की झलक, ट्रेलर लॉन्च

उत्तराखंड के लोकगीतों की श्रेणी में पहली बार एक ऐसा गीत नए रूप में लॉन्च होने जा रहा है जिसमें आपको संपूर्ण उत्तराखंड के दर्शन हो जाएंगे. इस गीत का टाइटल है जय जय हो देवभूमि.

गाने का स्क्रीनशॉट गाने का स्क्रीनशॉट
aajtak.in
  • देहरादून,
  • 14 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:21 AM IST

उत्तराखंड के लोकगीतों की श्रेणी में पहली बार एक ऐसा गीत नए रूप में लॉन्च होने जा रहा है जिसमें आपको संपूर्ण उत्तराखंड के दर्शन हो जाएंगे. इस गीत का टाइटल है 'जय जय हो देवभूमि'. उत्तराखंड के मशहूर लोकगायक स्वर्गीय गोपाल बाबू गोस्वामी द्वारा रचित इस गीत को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट ने सुर दिए हैं.

Advertisement

बुधवार की सुबह रमेश भट्ट ने अपनी फेसबुक वॉल पर गीत और इसका वीडियो ट्रेलर शेयर किया. कुछ ही घंटों में इसे हजारों की तादाद में लोगों ने देखा है. गीत का ट्रेलर बेहतरीन है.

गीत में उत्तराखंड के अध्यात्म, धार्मिक एवं प्राकृतिक पर्यटन के साथ साथ संपूर्ण उत्तराखंड के सौंदर्य की झलक भी दिखती है. इस गीत में उत्तराखंड के गढ़वाल, कुमाऊं और जौनसार बावर का बेहतरीन चित्रण है. देवभूमि के चारों धामों के साथ-साथ गीत में तमाम छोटे-बड़े प्रसिद्ध सिद्धपीठों और पर्यावरणीय संतुलन का भी का सजीव चित्रण है. गीत में उच्च हिमालयी क्षेत्र और यहां के जीवन का उल्लेख है.

6 मिनट में इस गीत में आपको संपूर्ण उत्तराखंड की झलक दिख जाएगी. 'जय जय हो देवभूमि, जय जय हो मातृभूमि' गीत जहां प्रवासी पर्वतीय लोगों को रिवर्स पलायन का संदेश देता है. गीत में संगीत संजय कुमोला ने दिया है जबकि इसका वीडियो निर्देशन अरविंद नेगी ने किया है. गीत में अभिनय खुद रमेश भट्ट ने किया है.

Advertisement

रमेश भट्ट ने कहा, 'मंचों पर मैं उत्तराखंड के लोकगीत वर्षों से गाता आया हूं, लेकिन ये पहला मौका है जब किसी गीत को प्रोफेशनल तरीके से स्टूडियो में गाया है और इसका फिल्मांकन कर संगीत इंडस्ट्री में लॉन्च किया जा रहा है. सबसे पहले मेरी श्रद्धांजिल स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी जी को. वे हमेशा मेरे प्रेरणाश्रोत रहे हैं. उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मीरा गोस्वामी जी का भी बहुत बहुत आभार, जिन्होंने मुझे इस रचना को गाने की अनुमति दी. मैं गीत के फिल्मांकन और सहयोग के लिए पटवाल फिल्म्स का भी कृतज्ञ हूं. भरोसा है आप सबको ये पसंद आएगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement