Advertisement

उत्तराखंड: कई इलाकों में भारी बर्फबारी, उत्तरकाशी में बंद रहेंगे स्कूल

भारी बर्फबारी को देखते हुए उत्तरकाशी जिला प्रशासन ने क्षेत्र के उच्चतर क्षेत्रों में शुक्रवार को सरकारी और निजी स्कूल के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का आदेश दिया है.

उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बर्फबारी जारी है (ANI) उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बर्फबारी जारी है (ANI)
दिलीप सिंह राठौड़
  • देहरादून,
  • 12 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST

  • आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने का आदेश
  • भारी बर्फबारी से लोगों की मुश्किलें बढ़ीं

उत्तराखंड में मौसम में भारी बदलाव देखा जा रहा है. राज्य के कई इलाकों में बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के चलते लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसे देखते हुए उत्तरकाशी जिला प्रशासन ने क्षेत्र के उच्चतर क्षेत्रों में शुक्रवार को सरकारी और निजी स्कूल के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का आदेश दिया है.

Advertisement

दरअसल, गुरुवार सुबह से ही पूरा उत्तराखंड शीतलहर की चपेट में है. सुबह से हो रही हल्की बारिश से तापमान में भारी गिरावट आ गी है. पहाड़ों पर जारी बर्फबारी ने तापमान भी गिरा दिया है. जहां मैदानों में जबदस्त ठंड पड़ रही है, वही पहाड़ों का हाल और बुरा है. बात केदारनाथ और बद्रीनाथ घाटी की करें तो यहां लगातार बर्फबारी जारी है. दोनों धाम सफेद चादर से ढक चुके हैं और यहां का तापमान माईनस शून्य डिग्री से भी नीचे पहुंच चुका है. यही हाल गंगोत्री और यमनोत्री धाम का है.

केदारनाथ में काम बंद

हालांकि सभी धामों के कपाट बंद हो चुके हैं पर केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्य चल रहे हैं जो भारी बर्फबारी के बाद बंद करना पड़ा है. पहाड़ों में भारी बर्फबारी से सैलानियों ने उधर रुख करना शुरू कर दिया है जिससे स्थानीय व्यापारियो के चेहरे खिल गए हैं. लेकिन आम लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं क्योंकि भारी बर्फबारी से पहाड़ी रास्ते बंद हो जाते हैं. इससे रोजमर्रा का सामान लाने में लोगों को खासी मशक्कत करनी पड़ती है.

Advertisement

मैदानों में शीतलहर ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है. ये ठंड उन लोगों के लिए जानलेवा भी साबित होती है जो फुटपाथ पर जीवन गुजारते हैं और उनके पास ठंड से बचने का आग के अलावा कुछ और उपा नहीं होता. मौसम विभाग ने भारी बर्फबारी के साथ पूरे दिसंबर माह में बर्फबारी की आशंका जताई है.

ऊंचे हिस्सों में और बर्फबारी

मौसम विभाग के मुताबिक 2000 मीटर से अधिक ऊंचे हिस्सों में बर्फबारी होने की संभावना है. इससे साफ है कि मैदानों को छोड़ अधिकतर सभी पहाड़ियों पर बर्फ देखने को मिल सकती है. उत्तरकाशी, अल्मोडा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ सहित कई इलाकों में भारी से भारी बर्फबारी के संकेत हैं. इसलिए वहां के लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं मौसम विभाग की तरह से सरकार को भी सतर्क रहने को कहा गया है. खास तौर पर दो दिन प्रदेश में अच्छी बर्फबारी हो सकती है जो किसानों और बागवानी के लिए लाभदायक सिद्ध होगी.

एसडीआरएफ भी मुस्तैद

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद उत्तराखंड एसडीआरएफ भी मुस्तैद हो गई है. एसडीआरएफ की कई टीम उन स्थानों पर है जहां बर्फ गिरने से रास्ते बंद होते हैं. आने वाले दिनों में मौसम लोगों की परेशानियों को बढ़ाने के साथ व्यापार के लिए सुखद होने वाला है. वही मौसम विभाग की चेतावनी के चलते चमोली जिले में 12वीं क्लास तक के सभी स्कूलों में 2 दिन का अवकाश कर दिया गया है. साफ है कि आने वाले दिनों में प्रदेश में ठंड का प्रकोप और बढ़ेगा, इसलिए सभी लोगों को सतर्क रहने के साथ सावधानी भी बरतनी होगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement