Advertisement

FHM मैगजीन के कवर पर ब्लैक बिकिनी टॉप में वाणी कपूर

फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' की छुई-मुई और सलवार-कुर्ता, दुपट्टे में ढकी वाणी कपूर अब ग्लैमरस अंदाज में नजर आएंगी. इस बार वाणी को उनके फैन्स एफएचएम मैगजीन के कवर पर ब्लैक बिकिनी में देखेंगे.

वाणी कपूर वाणी कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2014,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST

फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' की छुई-मुई और सलवार-कुर्ता, दुपट्टे में ढकी वाणी कपूर अब ग्लैमरस अंदाज में नजर आएंगी. इस बार वाणी को उनके फैन्स एफएचएम मैगजीन के कवर पर ब्लैक बिकिनी में देखेंगे.

एफएचएम मैगजीन ने बोल्ड स्टेप लेते हुए वाणी को ब्लैक बिकिनी और ब्लैक टाइट्स में शूट किया. वाणी का ये बोल्ड अंदाज उनके फैन्स को जरूर पसंद आएगा. इस फोटोशूट की दूसरी तस्वीरों में भी वाणी ने अपना सेक्सी इमेज बनाकर रखा है, उन्होंने फोटोशूट के दौरान कई लाजवाब शॉट भी दिए.

Advertisement

इसी फोटोशूट में वाणी की ब्लैक स्ट्रैपलेस ब्रा में डोनट खाते हुए फोटो बेहद सेक्सी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement