Advertisement

10वीं पास के लिए इंडियन एयरफोर्स में वैकेंसी, सैलरी 20 हजार रुपये

इंडियन एयर फोर्स (IAF) ने 10वीं और 12वीं पास के लिए वैकेंसी निकाली है. सैलरी 20 हजार रुपए होगी, जल्‍दी एप्‍लाई करें...

IAF IAF
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 12 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST

इंडियन एयर फोर्स (आईएएफ) ने लोअर डिवीजन क्‍लर्क और मल्टि टासकिंग स्‍टाफ पोस्‍ट के लिए वैकेंसी निकाली है. इन पदों के लिए चयनित उम्‍मीदवारों की सैलरी 20 हजार होगी, जल्‍दी एप्‍लाई करें...

कुल पद: 9

पदों का नाम: लोअर डिवीजन क्‍लर्क-3
मल्टि टासकिंग स्‍टाफ- 5

योग्‍यता: लोअर डिवीजन क्‍लर्क के लिए मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है. वहीं मल्टि टासकिंग स्‍टाफ के लिए अभियर्थी को मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड से 10वीं पास होना आवश्‍यक है.

Advertisement

AIIMS में दसवीं पास के लिए 500 नौकरियां, जल्द एप्लाई करें...

उम्र सीमा: लोअर डिवीजन क्‍लर्क के लिए उम्‍मीदवार 18 साल से कम नहीं होना चाहिए और अधिकतम उम्र सीमा 27 साल है.मल्टि टासकिंग स्‍टाफ के लिए निम्‍नतम आयु 18 साल और अधिकतम 25 साल रखी गई है.

चयन प्रकिया: उम्‍मीदवारों का चयन लिखि‍त परीक्षा और फिजिकल टेस्‍ट के आधार पर किया जाएगा.

12वीं पास के लिए वैकेंसी, सैलरी 20 हजार रुपये

ऐसे करें एल्प्‍लाई: वेकेंसी निकलने के 30 दिन के भीतर इस पोस्‍ट के लिए एप्‍लाई करना होगा. अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो आपको आवेदन पत्र के साथ सभी डॉक्‍यूमेंट्स इस पते पर भेजने होंगे-

Office In-Charge, Civil Admin Section of the Concerned Air Force Station.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement