Advertisement

केनरा बैंक में विभिन्‍न पदों पर वैकेंसी, 28 हजार होगी सैलरी

केनरा बैंक सिक्‍योरिटीज लिमिटेड ने नोटिफिकेशन जारी कर विभिन्‍न पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं.

सरकारी नौकरी का मौका सरकारी नौकरी का मौका

केनरा बैंक सिक्‍योरिटीज लिमिटेड ने नोटिफिकेशन जारी कर विभिन्‍न पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. सभी पद कांट्रेक्‍ट बेसिस पर होंगे. आप भी जानिए डिटेल्‍स

वैकेंसी डिटेल

कुल पद
16

पद का नाम
डिपोजिटिरी पार्टिसिपेंट्स रिलेशनशिप मैनेजर: 10
जूनियर ऑफिसर (डीपी ऑपरेशंस): 6

पात्रता
किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री हो या पिफर कर रहे हों. साथ ही पद के अनुसार कोर्स किया हो.

Advertisement

उम्र
अभ्‍यर्थी की उम्र 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी.

सैलरी
चयनित अभ्‍यर्थियों को 22,500 से 28 हजार प्रतिमाह की तनख्‍वाह मिलेगी.

सेलेक्‍शन प्रक्रिया
इंटरव्‍यू के आधार पर सेलेक्‍शन किया जाएगा.

कैसे एप्‍लाई करें
इन पोस्‍ट पर एप्‍लाई करने के लिए एप्लिकेशन के साथ सभी दस्‍तावेज अटैच करके इस पते पर भेज दें- The Senior Manager, Canara Bank Securities Ltd 701, 7TH Floor, Maker Chamber III Nariman Point Mumbai - 400021

महत्‍वपूर्ण तिथि
आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement