HSSC ने निकाली 2,881 पदों पर वैकेंसी, जल्‍दी करें एप्‍लाई

हरियाणा स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन ने नोटिफिकेशन जारी कर नर्स और एसिसटेंट पोस्‍ट पर वैकेंसी निकाली है. अगर आप भी इस जॉब के लिए अापेक्षिक योग्‍यता रखते हैं तो जल्‍दी एप्‍लाई करें...

Advertisement
सरकारी नौकरी का अवसर सरकारी नौकरी का अवसर

मेधा चावला

  • नई दिल्‍ली,
  • 28 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST

सरकारी नौकरी पाने की चाह है तो आपके लिए हरियाणा स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन खूब सारी वैकेंसीज लाया है. HSSC में निकली इन वैकेंसी के लिए आप 15 नवंबर तक एप्‍लाई कर सकते हैं.

वैकेंसी डिटेल-

कुल पद- 2881
पद का नाम- स्‍टाफ नर्स, एसिसटेंट
उम्र सीमा- 42 साल से अधिक उम्र नहीं होनी चाहिए. रिजर्व केटेगरी के अभ्‍यर्थियों को तय छूट मिलेगी.
योग्यता- कैंडिडेट किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं/12वीं हो या मान्‍यता प्राप्‍त यूनिवर्सिटी से स्नातक हो.
सेलेक्शन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा और इंटरव्‍यू के आधार पर चुना जाएगा.

Advertisement

लोकसभा में निकली वैकेंसी, 12वीं पास हैं तो करें जल्‍दी एप्‍लाई

कैसे करें अप्लाई- आधिकारिक साइट www.hssc.gov.in पर जाएं. लिंक खोलें. सभी आवश्‍यक जानकारियां भरें. फिर सबमिट करें. इसके बाद रिफ्रेंस के लिए प्रिंटआउट साथ रखें.
महत्वपूर्ण तारीख- एप्‍लाई करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर है.

बीएसएनएल में 2510 नौकरियां, जल्द करें एप्लाई...

बता दें कि हरियाणा स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन, हरियाणा सरकार के अंतर्गत काम करता है और विभिन्‍न मंत्रालयों और डिपार्टमेंट्स के लिए ऑफिसर्स की नियुक्‍ति‍ करता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement