Advertisement

इंडियन बैंक में निकली है वेकेंसी

बैंकिंग सेक्‍टर में करियर बनाने की चाहत रखने वाले फ्रेशर्स के लिए अच्‍छी खबर है. इंडियन बैंक विभ‍िन्‍न पदों पर भर्तियां ले रहा है. जानिये कितनी है वेकेंसी और फ्रेशर्स को कितनी मिलेगी सैलरी...

vacancy in indian bank vacancy in indian bank
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 19 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST

अगर आप बैंकिंग सेक्‍टर में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्‍छी खबर लेकर आया है इंडियन बैंक.इंडियन बैंक ने नोटिफिकेशन जारी कर कई पदों पर आवेदन निमंत्रित किए हैं.

जॉब से संबंध‍ित जानकारी यहां उपलब्‍ध है...

पदों के नाम
1. प्रोबेशनरी ऑफिसर
2. स्‍पेश‍ियलिस्‍ट ऑफिसर

जॉब Location
इंडियन बैंक के सभी बैंकों में इन पदों पर वेकेंसी है.

आख‍िरी तारीख
इंडियन बैंक के नोटिफिकेशन में हालांकि आवेदन की तारीख से संबंध‍ित जानकारी नहीं दी गई है. जल्‍द ही इंडियन बैंक की ऑफिश‍ियल वेबसाइट  http://www.indian-bank.com पर आवेदन की तारीख उपलब्‍ध होगी.

योग्‍यता
आवेदक का किसी मान्‍यता प्राप्‍त इंस्‍टीट्यूट या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट या पोस्‍ट ग्रेजुएट होना जरूरी है.

उम्र
आवेदक की उम्र न्‍यूनतम 21 साल हो.

चयन प्रक्रिया
प्रीलिमिनरी/मेन्‍स और साक्षात्कार के आधार पर होगा चयन.

कैसे करें अप्‍लाई
इंडियन की ऑफिश‍ियल वेबसाइट  http://www.indian-bank.com पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरें और सबमिट करें.

यहां मिलेगा एप्‍ल‍िकेशन फॉर्म http://www.indian-bank.com/career.php
ऑफिश‍ियल नोटिफिकेशन यहां देखें http://www.indian-bank.com/career.php

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement