Advertisement

एडिटोरियल असिसटेंट बनने का मौका, इंटरव्‍यू से होगा चयन

NCERT ने कई पदों पर आवेदन मांगे हैं. वॉक इन इंटरव्‍यू के जरिए चयन किया जाएगा.

सरकारी नौकरी का मौका सरकारी नौकरी का मौका
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 13 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:57 AM IST

नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग यानी NCERT ने एक नोटिफिकेशन जारी कर कई पदों पर आवेदन मांगे हैं. सभी के लिए वॉक इन इंटरव्‍यू होगा.

वैकेंसी डिटेल
कुल पद
9

पद का नाम
एडिटोरियल असिसटेंट: 3
एडिटर: 3
असिसटेंट ए‍डिटर: 3

पात्रता
एडिटोरियल असिसटेंट: मान्‍यता प्राप्‍त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री होनी चाहिए.
एडिटर: मान्‍यता प्राप्‍त यूनिवर्सिटी से मास्‍टर डिग्री होनी चाहिए.
असिसटेंट एडिटर: मान्‍यता प्राप्‍त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री होनी चाहिए.

Advertisement

उम्र
एडिटोरियल असिसटेंट: 30 साल से अधिक आयु नहीं होनी चाहिए.
एडिटर: 40 साल से अधिक आयु नहीं होनी चाहिए.
असिसटेंट एडिटर: 35 साल से अधिक आयु नहीं होनी चाहिए.

सैलरी
एडिटोरियल असिसटेंट: 29 हजार प्रतिमाह की तनख्‍वाह मिलेगी.
एडिटर: 55 हजार प्रतिमाह की सैलरी मिलेगी.
असिसटेंट एडिटर: 25 हजार प्रतिमाह की सैलरी मिलेगी.

सेलेक्‍शन प्रक्रिया
इंटरव्‍यू के आधार पर चयन किया जाएगा;

कैसे एप्‍लाई करें
अपने रिज्‍यूमे, ऑरिजनल और स्‍वयं प्रमाणित फोटोकॉपीज के साथ इंटरव्‍यू के लिए जाएं. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ ले जाना ना भूलें.

महत्‍वपूर्ण तिथि: 23 से 25 जनवरी के बीच साक्षात्‍कार होंगे.

स्‍थान: पब्लिकेशन डिवीजन, NCERT, नई दिल्‍ली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement