Advertisement

वडोदरा क्रिकेट एसोशिएशन का चुनाव आज, बायोमेट्रिक कार्ड से होगा मतदान

वडोदरा क्रिकेट एसोसिएशन का चुनाव आज यानी शुक्रवार को होगा. 6 साल बाद जस्टिस लोढ़ा कमेटी के आदेश पर यह चुनाव होगा.

बीसीए का चुनाव आज (फोटो- Aajtak) बीसीए का चुनाव आज (फोटो- Aajtak)
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 27 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST

  • वडोदरा क्रिकेट एसोसिएशन का चुनाव आज
  • रॉयल और रिवाइवल ग्रुप के बीच कांटे की टक्कर

वडोदरा क्रिकेट एसोसिएशन का चुनाव आज यानी शुक्रवार को होगा. 6 साल बाद जस्टिस लोढ़ा कमेटी के आदेश पर यह चुनाव होगा. इस चुनाव में मुख्य मुकाबला रॉयल ग्रुप और रिवाइवल ग्रुप के बीच माना जा रहा है.

रॉयल ग्रुप को महाराजा समरजीत सिंह गायकवाड़ का और रिवाइवल ग्रुप को आईपीएल के पूर्व कमिश्नर चिरायु अमीन का समर्थन है. रिवाइवल ग्रुप ने प्रेसिडेंट के पद पर चिरायु अमीन के बेटे प्रणव अमीन को उतारा है, जो एलंबिक ग्रुप ऑफ कंपनी के चेयरमैन कम मैनेजिंग डायरेक्टर हैं.

Advertisement

शुक्रवार सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चुनाव होगा. इस बीच 2172 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. इसके बाद मतगणना शुरू होगी.

पहली बार बायोमेट्रिक कार्ड से मतदान

बीसीए के चुनाव में इस बार पहली बार सदस्य बायोमेट्रिक कार्ड के साथ मतदान करेंगे. बीसीए के 2172 सदस्यों में से 1942 सदस्यों के बायोमेट्रिक कार्ड बन गए हैं, जबकि जिन सदस्यों के पास बायोमेट्रिक कार्ड नहीं हैं, वे अपने पुराने मेंबरशिप कार्ड के साथ आई-डी बताकर मतदान कर सकेंगे.

बॉयोमेट्रिक आईडी कार्ड व्यक्ति को शारीरिक और व्यवहारिक लक्षणों के आधार पर पहचान करने का एक फॉर्म है. इसें इसमें फिंगर प्रिंट, आई रेटिना और आईरिस स्कैनिंग, आवाज की पहचान, फेशियल पैटर्न और बॉडी मूवमेंट शामिल होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement