Advertisement

वाड्रा बोले- नाकामियों को छिपाने के लिए राजस्थान चुनाव से पहले भेजा जा रहा है समन

बीकानेर जमीन सौदे में धोखाधड़ी के मामले में गांधी परिवार के दामाद रॉबर्ट वाड्रा को एक बार फिर समन भेजा गया है. वाड्रा ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि कोई आश्चर्य नहीं जब राजस्थान में दो दिन बाद वोटिंग होनी है.

रॉबर्ट वाड्रा (फाइल फोटो-पीटीआई) रॉबर्ट वाड्रा (फाइल फोटो-पीटीआई)
विवेक पाठक
  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई राबर्ट वाड्रा ने बुधवार को आरोप लगाया है कि उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में जांच राजनीतिक बदले का नतीजा है और यह सब उनकी छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से किया जा रहा है.

सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए रॉबर्ट वाड्रा ने दावा किया अधिकारियों को ये पता है कि उनके खिलाफ कोई केस नहीं है. वाड्रा ने इसे जनता का ध्यान भटकाने के लिए मीडिया सर्कस बताया है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि अधिकारियों को अच्छी तरह से पता है कि उनके खिलाफ आगे बढ़ने के लिए कोई केस नहीं है. उनके खिलाफ लगाए गए आरोप राजनीतिक से प्रेरित और बदनाम करने की साजिश है. लेकिन एक दिन सच सामने जरूर आएगा.

Advertisement

वाड्रा ने आगे लिखा कि जांच एजेंसियों द्वारा मांगे गए सभी जरूरी डोजियर उन्होंने मुहैया कराए है. इसके बावजूद इसकी मांग की जा रही है. उन्होंने कहा कि उनके वही दस्तावेज बार-बार मांगे जा रहे हैं जो वो पिछले कुछ सालों में जांच के दौरान दे चुके हैं. उन्होंने लिखा कि चौंकाने वाली बात है कि मेरे द्वारा दिए गए 600 दस्तावेजों पर संज्ञान लिए बगैर 24 घंटे में फिर समन भेजा गया है. वाड्रा ने कहा कि उनके वकील को जयपुर में एक बार फिर पेश होने के लिए बाध्य किया गया. (कोई आश्चर्य नहीं है कि यह राजस्थान में वोटिंग के दो दिन पहले हो रहा है).

ऐसा हाल के समय में दूसरी बार हुआ है जब वाड्रा ने जांच एजेंसियों और केंद्र के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है. 30 नवंबर को अपने फेसबुक पोस्ट में वाड्रा ने लिखा था कि उनके नाम का घसीटा जाना बीजेपी द्वारा सरकार की विफलताओं से जनता का ध्यान भटकाने के प्लान का हिस्सा है. बता दें कि इसी दिन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बीकानेर जमीन धोखाधड़ी मामले में समन भेजा था.

Advertisement

इस मामले में स्पष्टिकरण जारी करते हुए वाड्रा ने फेसबुक पोस्ट में लिखा था कि गलत आरोप के आधार पर मीडिया द्वारा उनसे सवाल पूछे जा रहे हैं, जो शायद सरकार ने जान बूझकर राजस्थान चुनाव नजदीक होने से पहले लीक किए हैं. दिलचस्प यह है कि अधिकतर मामले ऐसे हैं जो न्यायालय के सामने विचाराधीन हैं. क्या यह महज इत्तेफाक है सरकारी एजेंसियों द्वारा ऐसे मामले फिर से उठाए जा रहे हैं जिनका उनसे कोई वास्ता नहीं है और जिसका जवाब साल भर पहले ही दिया जा चुका है. मैने पिछले चार सालों में जांच में पूरा सहयोग किया है.

प्रवर्तन निदेशालय ने सितंबर, 2015 में राजस्थान के बीकानेर में जमीन सौदे के मामले पर केस दर्ज किया था. ईडी बीकानेर में 360 एकड़ जमीन सौदे की जांच कर रहा है. वाड्रा ने यह जमीन बीकानेर के कोलायत इलाके में खरीदी थी, लेकिन बाद में बेच दी. राजस्थान सरकार इस सौदे को पहले ही रद्द कर चुकी है. आरोप है कि जमीन गलत तरीके से निजी क्षेत्र को दी गई.

हालांकि आरोपियों में वाड्रा का नाम नहीं है, लेकिन उनकी कंपनी स्काइलाइट हॉस्पिटैलिटी का नाम है, जिसने जमीन खरीदी और बाद में बेची थी. ईडी उनकी कंपनी के ट्रांजैक्शन की जांच करेगा.

Advertisement

''To get latest update about Rajasthan elections SMS RJ to 52424 from your mobile . Standard  SMS Charges Applicable''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement