Advertisement

6 साल की वैशाली ने ऑपरेशन के लिए पीएम को लिखी चिट्ठी, फौरन मदद के लिए दौड़ा प्रशासन

पुणे की रहनेवाली एक 6 साल की बच्ची ने अपने ऑपरेशन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आर्थिक मदद की अपील की. दिल की बीमारी की जूझ रही 6 साल की वैशाली यादव ने कभी सोचा भी नहीं था कि पीएम को लिखी उसकी चिट्ठी पर इतनी तेजी से कार्रवाई होगी.

वैशाली यादव वैशाली यादव
अमित कुमार दुबे
  • पुणे,
  • 08 जून 2016,
  • अपडेटेड 9:33 AM IST

पुणे की रहनेवाली एक 6 साल की बच्ची ने अपने ऑपरेशन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आर्थिक मदद की अपील की. दिल की बीमारी की जूझ रही 6 साल की वैशाली यादव ने कभी सोचा भी नहीं था कि पीएम को लिखी उसकी चिट्ठी पर इतनी तेजी से कार्रवाई होगी. पीएमओ के आदेश के बाद बच्ची के दिल का ऑपरेशन 2 जून को ही संपन्न हो गया, और अब उसके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है. सफल ऑपरेशन के बाद वैशाली के परिवार के चेहरे पर खुशी लौट आई है और वो पीएम मोदी का दिल से शुक्रिया अदा कर रहे हैं.

Advertisement

वैशाली ने थक हारकर पीएम से मांगी मदद
दरअसल वैशाली यादव के दिल में छेद था. आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से परिवार ऑपरेशन का खर्च उठाने में असमर्थ था. वैशाली के पिता मकानों की पेंटिंग करने का काम करते हैं. जिस वजह से उनके पास इतना पैसा नहीं था कि वो बेटी का ऑपरेशन किसी बड़े अस्पताल में करा सके. वैशाली के पिता ने दवा खरीदने के लिए उसके खिलौने और साइकिल तक बेच डाली.

हफ्तेभर में वैशाली का हुआ ऑपरेशन
दूसरी क्लास में पढ़ने वाली वैशाली ने परिवार की हालात को देखकर पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर मदद मांगी. चिट्ठी में बच्ची ने अपनी बीमारी के बारे में पीएम को बताते हुए आर्थिक मदद की गुहार लगाई. उसने लिखा कि परिवार ऑपरेशन कराने के लिए सक्षम नहीं है. जिसके बाद हफ्ते भर के भीतर प्रधानमंत्री कार्यालय ने पुणे जिला प्रशासन से संपर्क किया और बच्ची को मुफ्त में इलाज उपलब्ध कराने का आदेश दिया. जिसके बाद जिले के अधिकारियों ने वैशाली के परिवार से संपर्क किया और पुणे के रूबी हॉल क्लिनिक में 2 जून को उसका सफल ऑपरेशन हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement