Advertisement

दलित नेता प्रकाश आंबेडकर ने PM मोदी को ‘ब्लैकमेलर’ कहा

दलित नेता प्रकाश आंबेडकर ने कहा है कि पीएम मोदी ने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनकी पार्टी को ब्लैकमेल करते हुए कहा कि अगर वह अपने दामाद रॉबर्ट वाड्रा को जेल नहीं भेजना चाहती हैं तो उन्हें दूसरे दलों से गठबंधन नहीं करना चाहिए.

प्रकाश आंबेडकर (फाइल फोटो) प्रकाश आंबेडकर (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 05 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 9:32 PM IST

बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव आंबेडकर के पौत्र और वंचित बहुजन आघाडी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ब्लैकमेलर होने का आरोप लगाया. उन्होंने पीएम मोदी पर यह आरोप महाराष्ट्र के अकोला में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के दौरान लगाया.

दलित नेता प्रकाश आंबेडकर ने कहा है कि पीएम मोदी ने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनकी पार्टी को ब्लैकमेल करते हुए कहा कि अगर वह अपने दामाद रॉबर्ट वाड्रा को जेल नहीं भेजना चाहती हैं तो उन्हें दूसरे दलों से गठबंधन नहीं करना चाहिए. इसलिए कांग्रेस ने किसी अन्य दल से गठबंधन नहीं किया. मोदी ब्लैकमेलर हैं. वह सोनिया गांधी और अन्य के साथ ब्लैकमेल कर रहे हैं.

Advertisement

उन्होंने दावा किया, ‘क्या कोई मुझे बता सकता है कि कांग्रेस ने देशभर में किसी दूसरे दल से गठबंधन क्यों नहीं किया? मोदी ने शर्त रखी थी कि अगर कांग्रेस चाहती है कि रॉबर्ट वाड्रा जेल नहीं जाएं तो उसे किसी अन्य दल से गठबंधन नहीं करना चाहिए.’

बाबा साहेब आंबेडकर के पौत्र का कहना है कि यह मोदी के कामकाज का तरीका है. कांग्रेस ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी और पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के साथ गठबंधन नहीं किया.

प्रकाश आंबेडकर का बयान ऐसे मौके पर आया है जब उन पर गुरुवार को चुनाव आयोग के खिलाफ टिप्पणी करने के लिए मामला दर्ज हुआ है.

2 सीट से चुनाव लड़ रहे आंबेडकर

प्रकाश आंबेडकर लोकसभा चुनाव महाराष्ट्र में अकोला और सोलापुर से वंचित बहुजन अगादी के उम्मीदवार के तौर पर लड़ रहे हैं. आंबेडकर आगामी लोकसभा चुनावों में गठबंधन के लिए कांग्रेस-एनसीपी के साथ वार्ता कर रहे थे, लेकिन इस सिलसिले में वार्ता किसी निर्णय पर नहीं पहुंची.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement