Advertisement

'रिजल्ट देखेंगे' के बाद हार पर प्रियंका गांधी वाड्रा बोलीं- दिल्ली में ही दूंगी जवाब

वाराणसी पहुंचीं प्रियंका गांधी वाड्रा से नतीजे आने के बाद दिल्ली में कांग्रेस का दोबारा खाता न खुलने का सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस पर दिल्ली में बात कर लूंगी.

वाराणसी पहुंचीं प्रियंका गांधी वाड्रा वाराणसी पहुंचीं प्रियंका गांधी वाड्रा
रोशन जायसवाल
  • वाराणसी,
  • 12 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST

  • एग्जिट पोल पर प्रियंका ने कहा था- रिजल्ट देखेंगे
  • दिल्ली में दूसरी बार खाता नहीं खोल पाई कांग्रेस

दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद कई सवाल उठने लगे हैं. सबकी निगाहें अब शीर्ष नेतृत्व के जवाब पर है. हालांकि, शीर्ष नेतृत्व अभी जवाब देने के मूड में नहीं है. वाराणसी पहुंचीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बयान से तो ही लगता है. प्रियंका बुधवार को आजमगढ़ जाने के लिए वाराणसी पहुंची थीं.

Advertisement

वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से बाहर निकलते वक्त प्रियंका गांधी वाड्रा से जब दिल्ली हार का सवाल किया तो उन्होंने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि दिल्ली में बात कर लूंगी. इससे पहले वाराणसी में ही प्रियंका गांधी ने एग्जिट पोल में कांग्रेस के बदतर प्रदर्शन के सवाल पर कहा था कि रिजल्ट देखेंगे.

घायल प्रदर्शनकारियों से मिलेंगी प्रियंका

जब आज प्रियंका गांधी से रिजल्ट आने के बाद दिल्ली में कांग्रेस का दोबारा खाता न खुलने का सवाल किया गया तो उन्होंने दो टूक जवाब कि दिल्ली में बात कर लेंगे देते हुए आगे बढ़ गई. वह आजमगढ़ के लिए रवाना हो गईं, जहां नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पुलिस की कार्रवाई से घायल महिलाओं से मुलाकात करेंगी.

आजमगढ़ जाने से पहले ट्विटर पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने लिखा, 'लोकतंत्र में आवाज उठाना जुल्म नहीं है और मेरा कर्तव्य है कि जिनके साथ जुल्म हो रहा है मैं उनके साथ खड़ी हूं.'

Advertisement

कांग्रेस की हार पर रार

हार के बाद कांग्रेस मे अंदरुनी घमसान शुरू हो गया है. पूर्व वित्त मंत्री पी. चिंदबरम ने आम आदमी पार्टी (आप) को जीत की बधाई दी.इस पर प्रणब मुखर्जी की बेटी और कांग्रेस की नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने एतराज किया. उन्होंने ट्वीट किया कि क्या कांग्रेस ने बीजेपी को हराने का काम राज्यों में आउटसोर्स कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement