Advertisement

बिहार: चलती ट्रेन के नीचे हुआ बम ब्लास्ट, बड़ी दुर्घटना टली

बिहार के बक्सर में चलती ट्रेन के नीचे बम ब्लास्ट से सनसनी मच गई. वाराणसी-सियालदह एक्सप्रेस बक्सर से बरौनी की तरफ जा रही थी. रास्ते में ट्रैक पर जोर का धमाका हुआ. ट्रेन में बैठे हुए लोगों की सांसें अटक गईं. यह धमाका सोमवार दोपहर करीब 12 बजे हुआ. लोकल थाने के साथ जीआरपी और आरपीएफ की टीमें जांच में जुट गई हैं.

बिहार के बक्सर जिले की वारदात बिहार के बक्सर जिले की वारदात
मुकेश कुमार/सिद्धार्थ तिवारी
  • बक्सर,
  • 06 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST

बिहार के बक्सर में चलती ट्रेन के नीचे बम ब्लास्ट से सनसनी मच गई. वाराणसी-सियालदह एक्सप्रेस बक्सर से बरौनी की तरफ जा रही थी. रास्ते में ट्रैक पर जोर का धमाका हुआ. ट्रेन में बैठे हुए लोगों की सांसें अटक गईं. यह धमाका सोमवार दोपहर करीब 12 बजे हुआ. लोकल थाने के साथ जीआरपी और आरपीएफ की टीमें जांच में जुट गई हैं.

Advertisement

रेलवे के डीआईपी वेद प्रकाश के मुताबिक, सोमवार दोपहर करीब 12 बजे वाराणसी-सियालदह एक्सप्रेस को निशाना बनाकर ट्रैक पर बम ब्लास्ट किया गया. हालांकि, कम तीव्रता होने की वजह से बम ब्लास्ट से जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. इस बारे में पुलिस को सूचित कर दिया गया है. रेलवे के अलाधिकारी मौके पर रवाना हो गए हैं.

बताते चलें कि बिहार में ट्रैक पर बम ब्लास्ट की यह दूसरी वारदात है. इससे पहले मोतिहारी जिले के घोड़हसन में भी ट्रैक पर बम ब्लास्ट हुआ था. इस घटना की जांच के दौरान इसका संबंध आतंकियों से निकला था. एनआइए इस मामले की जांच कर रही है. 10 आरोपी में 6 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. नेपाल तक इस मामले की जांच चल रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement