दीपिका पादुकोण और इरफान खान को हाल ही में उत्तर प्रदेश के वाराणसी के चेत सिंह घाट पर देखा गया. दोनों वहां शुजित सरकार की फिल्म
‘पीकू’ की शूटिंग कर रह थे. बुधवार की शाम शूटिंग चल रही थी, जैसे ही यह खबर फैली वहां उन्हें देखने वालों की भीड़ लग गई.
दीपिका पादुकोण लाल और काले शॉल में नजर आईं. वे फिल्म के एक सीन की शूटिंग कर रही थीं, जिसमें वे घाट की सीढ़ियों पर बैठकर इरफान से बतिया रही थीं. यही नहीं, एक मजेदार वाकया यह हुआ कि इन सितारों का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए कुछ लोगों ने तो स्थानीय बोली में गाना शुरू कर दिया. वैसे दीपिका और इरफान को बनारस की खूबसूरती बहुत भाई.
फिल्म में दीपिका और इरफान के साथ
महानायक अमिताभ बच्चन भी हैं. इससे पहले ‘पीकू’ की शूटिंग कोलकाता और गुड़गांव में भी हो चुकी है.