Advertisement

पीकू के लिए वाराणसी में नजर आए दीपिका और इरफान

दीपिका पादुकोण और इरफान खान को हाल ही में उत्तर प्रदेश के वाराणसी के चेत सिंह घाट पर देखा गया. दोनों वहां शुजित सरकार की फिल्म ‘पीकू’ की शूटिंग कर रह थे.

दीपिका पादुकोण दीपिका पादुकोण
नरेंद्र सैनी
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 8:56 PM IST

दीपिका पादुकोण और इरफान खान को हाल ही में उत्तर प्रदेश के वाराणसी के चेत सिंह घाट पर देखा गया. दोनों वहां शुजित सरकार की फिल्म ‘पीकू’ की शूटिंग कर रह थे. बुधवार की शाम शूटिंग चल रही थी, जैसे ही यह खबर फैली वहां उन्हें देखने वालों की भीड़ लग गई.


दीपिका पादुकोण लाल और काले शॉल में नजर आईं. वे फिल्म के एक सीन की शूटिंग कर रही थीं, जिसमें वे घाट की सीढ़ियों पर बैठकर इरफान से बतिया रही थीं. यही नहीं, एक मजेदार वाकया यह हुआ कि इन सितारों का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए कुछ लोगों ने तो स्थानीय बोली में गाना शुरू कर दिया. वैसे दीपिका और इरफान को बनारस की खूबसूरती बहुत भाई. 

फिल्म में दीपिका और इरफान के साथ महानायक अमिताभ बच्च भी हैं. इससे पहले ‘पीकू’ की शूटिंग कोलकाता और गुड़गांव में भी हो चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement