Advertisement

सावन के अंतिम सोमवार को वाराणसी में उमड़ा भक्तों का हुजूम

आज श्रावण मॉस का अंतिम सोमवार है लिहाजा आज भक्ति और आस्था का सैलाब वाराणसी में देखने को मिला.

सावन का अंतिम सोमवार सावन का अंतिम सोमवार
aajtak.in
  • वाराणसी,
  • 24 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST

आज श्रावण मॉस का अंतिम सोमवार है लिहाजा आज भक्ति और आस्था का सैलाब वाराणसी में देखने को मिला.

बाबा विश्वनाथ के दर्शन को आए भक्तों ने पहले गंगा स्नान किया फिर हाथों में आस्था का लोटा लेकर घण्टों लाइन में लगे और बाबा का जलाभिषेक किया और बदले में भक्तों ने भोलेनाथ से सुख शान्ति वैभव और मोक्ष का वरदान मांगा.

Advertisement

गौरतलब है कि बारह ज्योतिर्लिंगों में बाबा काशीविश्वनाथ का ज्योतिर्लिंग विशेष स्थान रखता है. पूरे श्रावण मास और विशेषकर श्रावण के सोमवार को यहां भक्तों का जमावड़ा होता है. भक्त गंगा स्नान करते है बोलबम का जयकारा लगाते हैं और जलाभिषेक करते है और इसके बदले में उन्हें महादेव मोक्ष का वरदान देते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement