Advertisement

भंगू के घपले जितना तो कई देशों का बजट भी नहीं

एक वक्त था जब वो साइकिल पर दूध बेचा करता था. फिर देखते ही देखते एक वक्त ऐसा आया कि उसके जहाज चलने लगे. उसके नाम से देश-विदेश में शहर बसने लगे. इंतेहा तो ये हुई कि वो समंदर के अंदर शीशे के घर बनाने लगा.

aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 30 मई 2014,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST

एक वक्त था जब वो साइकिल पर दूध बेचा करता था. फिर देखते ही देखते एक वक्त ऐसा आया कि उसके जहाज चलने लगे. उसके नाम से देश-विदेश में शहर बसने लगे. इंतेहा तो ये हुई कि वो समंदर के अंदर शीशे के घर बनाने लगा. वो खुद तो हकीकत में जीता था, लेकिन कारोबार सपनों का करता था. सपना भी करोड़ों लोगों को करोड़पति बनाने का, लेकिन उसने किसी के सपनों को उड़ान नहीं भरने दी.

Advertisement

साइकिल पर गांव-गांव दूध बेचने वाले निर्मल सिंह भंगू ने शायद सपने में भी नहीं सोचा होगा कि दो दशक के भीतर वो हिंदुस्तान के सबसे बड़े भू-स्वामी यानी लैंड बैंक का मालिक बनेगा. पजांब के चमकौर साहिब में शायद इससे पहले किसी की तकदीर ऐसी नहीं चमकी थी.

रॉल्स रॉयस और बेंटले जैसी बेशकीमती गाड़ियां और गल्फ स्ट्रीम जैसे प्राइवेट जेट्स शायद भंगू के लिए कोई मायने नहीं रखते. क्योंकि उनकी बेहिसाब दौलत की दुनिया अमृतसर से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक फैली हुई है. समंदर में शीशे के घर और प्रेजीडेन्शियल सुईट्स जैसे सैंकड़ों अपार्टमेंट्स भंगू की कंपनी पर्ल ग्रुप ने सिडनी और मैलबर्न जैसे शहरों में अपने ग्राहकों के लिए संजोए हैं. भारत में उसकी जमीनों का हिसाब किताब इतना ज्‍यादा है कि नक्शे पर इन जमीनों को अगर रख दिया जाए तो बैंगलोर जैसा शहर छोटा पड़ जाएगा.

Advertisement

पंजाब के चमकौर साहिब में चमकी भंगू की किस्मत पर जब हिन्‍दुस्तान की जांच एजेंसियों की नजर पड़ी तो पर्ल के खरबों रुपये के मोतियों पर दाग पड़ने लग गए. सेबी ने भंगू की खरबों रुपये की दौलत पर सवाल उठाते हुए ये कहा कि पर्ल ग्रुप ने रातों-रात अमीर बनने की पॉन्जी स्कीम के जरिए देश के भोले-भाले पांच करोड़ निवेशकों से पैंतालिस हजार करोड़ रुपये इकठ्ठा किए. सेबी इन सवालों को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची और आखिर कोर्ट ने सीबीआई को भंगू की भू-सम्पत्तियों की जांच के आदेश दिए. सीबीआई के अलावा भंगू के फैलते कारोबार की जांच कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने भी शुरू कर दी.

सीबीआई ने अपनी जांच में अब तक पाया है कि भंगू और उसके सहयोगी सुखदेव सिंह ने अपनी दो कंपनियों पीएसीएल और पीजीएफ लिमिटेड के जरिए निवेशकों को ठगने का एक बेहद घिनौना खेल खेला है.

सीबीआई जांच में खुलासा
- पांच करोड़ निवेशकों को लूटा.
- 45 हजार करोड़ रुपये निवेशकों से इकठ्ठा किए.
- बटोरी गई बेहिसाब दौलत को निजी फायदे के लिए इस्तेमाल किया.
- इस दौलत का बड़ा हिस्सा विदेश ले गए.
- ऑस्ट्रेलिया में कारोबार शुरू किया.

सीबीआई के मुताबिक 2009 में पर्ल ग्रुप ने ऑस्ट्रलिया में अपना कारोबार फैलाना शुरू किया था. इसके तहत कंपनी ने शेरेटन मिराज होटल को खरीद कर कारोबार की शुरुआत की. ऑस्‍ट्रेलिया में समंदर के बीच आलीशान बंगले, कोठियां और शीशे के घर अरबों डॉलर की लागत से बने हैं और बनाए जा रहे हैं. ये बेशकीमती संपत्तियां भंगू के विदेश में खरबों के साम्राज्य का हिस्सा हैं, जो हिन्दुस्तान में अब तक की सबसे बड़ी लूट की गवाही दे रहे हैं.

Advertisement

पिछले कई दिनों से आज तक की स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम ने निर्मल सिंह भंगू के कारनामों की पड़ताल कर रही है. कंपनी किस तरह भोले भाले निवेशकों से पैसे ऐंठती हैं, इसके लिए आज तक ने खुफिया कैमरे की मदद से कंपनी के कुछ चुनिंदा अफसरों का स्टिंग ऑपरेशन किया. आपको जानकर हैरत होगी कि 45 हजार करोड़ रुपये के घपले के बाबजूद पर्ल ग्रुप अब भी भोले-भाले निवेशकों से अलग-अलग लुभावनी स्कीमों के नाम पर रकम बटोर रहा है.

45 हजार करोड़ रुपये राज्य क्‍या, कई मुल्कों का भी सालाना बजट इतना नहीं होगा. अब एक दूध बेचने वाला अचानक इतनी बड़ी रकम का मालिक बन जाए तो जाहिर है एजेंसियों की आंखें तो फड़केंगी ही. इतनी बड़ी रकम भंगू ने पॉंजी स्कीम के खेल से हिन्‍दुस्तान के छोटे-छोटे शहरों और कस्बों से बटोरी थी.

देश की सबसे बड़ी अदालत ने पर्ल ग्रुप के घपले की जांच के आदेश दिए हैं और देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी इस घपले की पड़ताल कर रही है. खबर ये भी है कि सीबीआई ने भंगू का पासपोर्ट जब्त कर लिया है और घंटों तक उससे पूछताछ भी की है, लेकिन जमीनी हकीकत ये भी है कि भंगू का पॉन्जी स्कीम का धंधा जारी है.

Advertisement

करोड़पति बनाए नहीं जाते, बनते हैं. मगर निर्मल सिंह भंगू ने कारोबार के नाम पर सपनों का ऐसा जाल बुना था कि लोग आसानी से उसके जाल में फंसते चले गए. जाहिर है उसके निशाने पर खास तौर पर वो गरीब और मजबूर लोग थे जो आसानी से अमीर बनना चाहते थे और इसी इंसानी कमजोरी का भंगू ने भरपूर फायदा उठाया.

45 हजार करोड़ के करोड़ों पीड़ित
- उत्तर प्रदेश में ठगे गए 1.30 करोड़ निवेशक.
- महाराष्ट्र में पीड़ित निवेशकों की संख्या 61 लाख.
- तमिलनाडु में 51 लाख लुटे.
- राजस्थान में 45 लाख निवेशकों ने गंवाई जमा पूंजी.
- हरियाणा में 25 लाख निवेशकों की रकम डूबी.

सीबीआई की प्रवक्ता कंचन प्रसाद का कहना है कि पर्ल ग्रुप के मुखिया निर्मल सिंह भंगू और उसके सहयोगी सुखदेव सिंह से एजेंसी पूछताछ कर रही है. उन्‍होंने बताया कि शुरुआती जांच से हमें पता चला कि लगभग 45 हजार करोड़ रुपये का घपला हुआ है. सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने पर्ल ग्रुप के पैंतिस बैंकों में सक्रिय एक हजार खाते भी सील कर दिए हैं.

फिलहाल सत्ता के गलियारों से लेकर सीबीआई के ग्लास हाउस तक दबी जुबान में चर्चा है कि जो हाल निवेशकों के चक्कर में सहारा इंडिया के सुप्रीमो सुब्रत राय का हुआ, कहीं वही हाल निर्मल सिंह भंगू का न हो जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement