Advertisement

'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' का ट्रेलर लॉन्च, देखें वरुण-आलिया का मस्त अंदाज

वरुण धवन और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'बद्रीनाथ की दुलहनिया' का पहला ट्रेलर रिलीज हो गया है. देखें इसकी झलक...

'बद्रीनाथ की दुलहनिया' पोस्टर 'बद्रीनाथ की दुलहनिया' पोस्टर
मेधा चावला
  • मुंबई,
  • 30 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

वरुण धवन और आलिया भट्ट की केमिस्ट्री पर्दे पर खूब जमती है. तो इस लिहाज से इनकी अगली फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. 

इस फिल्म का पहला ट्रेलर लॉन्च हो गया है. यह कहानी बद्रीनाथ (वरुण धवन) और वैदेही ( आलिया भट्ट) के बीच प्यार पर आधारित है. फिल्म का बैकग्राउंड उत्तर प्रदेश है.

देखें वरुण और आलिया की फिल्म का ट्रेलर -

Advertisement


इससे पहले 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' का टीजर लॉन्च हुआ था. इसमें हालांकि आलिया नहीं दिखीं लेकिन वरुण धवन का अंदाज आपको इसका ट्रेलर देखने काे बेताब कर सकता है. वैसे टीजर के एंड में जानकारी दी गई थी कि 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' का ट्रेलर 2 फरवरी को लॉन्च होगा.

मुझे मीडि‍या का नहीं लोगों का स्टार बनना है...

देखें टीजर...

इसके टीजर के आने से पहले करण जौहर ने फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया था. इसे करण ने ट्वीट किया -

'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' के पोस्टर से जाहिर हो रहा है कि फिल्म में इस साल 10 मार्च को रिलीज हो रही है और इसमें होली का धमाल भी खूब दिखेगा. बता दें कि वरुण और आलिया साथ में स्टूडेंट ऑफ द ईयर और हंपटी शर्मा की दुल‍हनिया आए थे.

Advertisement

वरुण धवन ने सेक्स से की है एक्ट‍िंग की तुलना, जानें क्या है मामला...


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement