Advertisement

सारा नहीं, आलिया संग कुली नंबर वन में काम करेंगे वरुण धवन!

वरुण धवन और सारा अली खान के फिल्म कुली नंबर वन में साथ काम करने की खबरें आ रही थीं लेकिन अब खबर है कि इस फिल्म में आलिया भट्ट उनके साथ काम करती नजर आएंगी.

वरुण धवन और आलिया भट्ट (फोटोः इंस्टाग्राम) वरुण धवन और आलिया भट्ट (फोटोः इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:40 PM IST

सलमान खान स्टारर फिल्म जुड़वां का रीमेक बनाने के बाद अब निर्देशक डेविड धवन गोविंदा की फिल्म कुली नंबर वन का रीमेक करने का मन बना चुके हैं. खबर है कि इस फिल्म में वरुण धवन के साथ आलिया भट्ट लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी. फिल्म के ऑरिजनल पार्ट में गोविंदा और करिश्मा कपूर लीड रोल में थे. बता दें कि जुड़वां के रीमेक में भी वरुण ने ही लीड रोल किया था.

Advertisement

फिल्म का ऑरिजनल पार्ट 1995 में रिलीज किया गया था और तब भी डेविड धवन ने ही इसे निर्देशित किया था. जानकारी के मुताबिक डेविड साल 1999 में आई फिल्म बीवी नंबर वन का रीमेक बनाने के बारे में भी विचार कर रहे थे, लेकिन बाद में उन्होंने कुली नंबर वन पर सहमति बनाई. खबरों की मानें तो फिल्म का रीमेक इसी साल तैयार करके रिलीज भी कर दिया जाएगा.

इस फिल्म की रीमेक पार्ट में पहले सारा अली खान को कास्ट करके की खबरें आ रही थीं लेकिन अब कहा जा रहा है कि आलिया इस फिल्म में लीड रोल प्ले करेंगी. फिल्म के पहले पार्ट में कादर खान और शक्ति कपूर ने भी अहम रोल प्ले किया था, देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कादर खान का रोल किससे रिप्लेस किया जाएगा. बता दें कि हाल ही में एक्टर कादर खान की मृत्यु हो गई थी.

Advertisement

वरुण धवन जल्द ही फिल्म कलंक में लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे. फिल्म की तैयारी के उनके वीडियो काफी वक्त से सोशल मीडिया पर आ रहे हैं. यह एक एक्शन फिल्म होगी, फैन्स को पिछले काफी वक्त से फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर और टीजर वीडियो का इंतजार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement