Advertisement

आलिया की वरुण धवन को स्पेशल बर्थडे विश, एक्टर बोले- शुक्रिया 'अम्मा'

आलिया ने वरुण धवन को बर्थडे विश किया है लेकिन अपने ही अनोखे अंदाज में. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर फिल्मफेयर अवॉर्ड की एक पुरानी फोटो शेयर की है. उस फोटो के जरिए उन्होंने वरुण के लिए एक खास मेसेज लिखा है.

आलिया भट्ट और वरुण धवन आलिया भट्ट और वरुण धवन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST

वरुण धवन अपना 33 वा बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. लॉकडाउन की वजह से वरुण अपना बर्थडे तो धूमधाम से सेलिब्रेट नहीं कर पा रहे हैं लेकिन उनके इस खास दिन को यादगार बना रहे हैं उनके हजारों फैन्स और उनके खास दोस्त. इसी कड़ी में एक्ट्रेस आलिया भटट् ने अपने दोस्त वरुण धवन के लिए एक स्पेशल मेसेज लिखा है.

Advertisement

आलिया ने किया वरुण को बर्थडे विश

आलिया ने वरुण धवन को बर्थडे विश किया है लेकिन अपने ही अनोखे अंदाज में. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर फिल्मफेयर अवॉर्ड की एक पुरानी फोटो शेयर की है. फोटो में दोनों वरुण और आलिया साथ खड़े नजर आ रहे हैं. उस फोटो को शेयर करते हुए आलिया लिखती हैं- मोस्ट एंटरटेनिंग अवॉर्ड जाता है वरुण धवन को. हैपी बर्थडे मेरे स्वीट चाइल्ड. तुम हमेशा ही ऐसे नेक दिल बने रहो. लॉकडाउन में तुम्हारा ये बर्थडे बेहतरीन हो. बर्थडे पर तुम्हें सबसे बड़ा वर्चुअल हग भेज रही हूं.

आलिया की इस क्यूट पोस्ट ने हर किसी को खुश कर दिया है. फैंस तो इस पोस्त को दिख खुश हो ही रहे हैं, बर्थडे बॉय वरुण धवन भी काफी इंप्रेस नजर आ रहे हैं. आलिया की पोस्ट को शेयर करते हुए वरुण लिखते हैं- आपका बहुत-बहुत शुक्रिया अम्मा, अपनी कृपा दृष्टि मुझ पर बनाए रखें.

Advertisement

अब आलिया और वरुण की क्यूट बॉन्डिंग किसी से नहीं छिपी है. दोनों ने साथ में ही फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से डेब्यू किया था. बाद में दोनों ने कई और फिल्मों में भी काम किया. दर्शकों को भी दोनों की केमिस्ट्री खासा पसंद आती है.

अर्जुन ने भी किया था विश

वैसे बता दें कि वरुण को उनके बर्थडे पर एक्टर अर्जुन कपूर से भी बधाइयां मिली हैं. उन्होंने काफी फनी अंदाज में वरुण को बर्थडे विश किया है. उन्होंने एक पुरानी फोटो के जरिए वरुण को बर्थडे विश किया है. पोस्ट में वो वरुण को बेहतरीन रैपर और एक नटखट बालक बता रहे हैं.

लॉकडाउन: ऋचा चड्ढा से नहीं मिल पा रहे अली फजल, मुंबई पुलिस से मांगने जा रहे इजाजत!

वरुण के बर्थडे पर अर्जुन कपूर ने ताजा की पुरानी यादें, लंबे बालों में ऐसे दिखे दोनों स्टार्स

वरुण को उनके बर्थडे पर और भी कई बॉलीवुड सितारों से शुभकामनाएं मिली हैं. उन्हें हर किसी ने इस खास दिन पर विश किया है. वरुण भी हर किसी का शुक्रिया अदा कर रहे हैं और उनकी पोस्ट को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement