Advertisement

वरुण धवन ने मनाया मां करुणा का बर्थडे, केक काटते हुए शेयर किया वीडियो

वरुण धवन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो और एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में आप वरुण की मां करुणा और पिता डेविड धवन को साथ में एक बर्थडे केक कट करते देख सकते हैं.

वरुण धवन और उनकी मां करुणा धवन वरुण धवन और उनकी मां करुणा धवन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2020,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST

लॉकडाउन के इस समय में जहां हम बाहर नहीं जा सकते वहीं स्टार्स ने भी अपने घर पर रहकर इन दिनों को एन्जॉय करना और सेलिब्रेट करना सीख लिया है. एक्टर वरुण धवन आज अपनी मां करुणा धवन का जन्मदिन मनाया. उन्होंने घर पर ही मां करुणा के साथ छोटा सा सेलिब्रेशन किया और इसके वीडियो और फोटो को सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर किया.

Advertisement

वरुण धवन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो और एक वीडियो शेयर की है. वीडियो में आप वरुण की मां करुणा और पिता डेविड धवन को साथ में एक बर्थडे केक कट करते देख सकते हैं. इसके साथ ही दोनों काफी खुश भी नजर आ रहे हैं. वहीं वरुण ने मां के साथ क्ल‍िक की गई सेल्फी को शेयर कर हैप्पी बर्थडे लिखा है. इस फोटो में मां-बेटे की जोड़ी काफी क्यूट नजर आ रही है.

बता दें कि वरुण धवन ने अप्रैल में अपने जन्मदिन को भी परिवार के साथ घर पर ही मनाया था. इस मौके पर उनकी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल ने दोस्तों और कजिन्स संग मिलकर उन्हें सरप्राइज दिया था.

#BreatheIntoTheShadows में नजर आएंगे अभिषेक बच्चन, रिलीज डेट का ऐलान

सामने आया कुली नंबर 1 का नया पोस्टर

Advertisement

वरुण की फिल्मों की बात करें तो उनकी फिल्म कुली नंबर 1 का नया पोस्टर सामने आया है. इस पोस्टर में कुली बने वरुण धवन मास्क लगाए नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान रोमांस करती नजर आने वाली हैं. हालांकि ये फिल्म रिलीज कब होगी इसका खुलासा अभी भी नहीं हुआ है.

वरुण की फिल्म को लेकर हो रहा कास्टिंग स्कैम, डायरेक्टर शशांक ने किया अलर्ट

इसके साथ ही वरुण ने इंस्टाग्राम पर मां के लिए खूबसूरत पोस्ट भी लिखी. वरुण ने मां करुणा और बड़े भाई रोहित धवन के साथ एक फोटो शेयर करते हुए इमोशनल पोस्ट लिखा है. उन्होंने लिखा- हैप्पी बर्थडे मां. आप सबसे स्ट्रांग इंसान हैं, जिसे मैं जनता हूं. फर्नीचर बनाने से लेकर, मेरी नर्सरी टीचर होने, मुझे स्पोर्ट्स प्रैक्टिस के लिए बस राइड पर लेकर जाने और मेरी पहली एक्टिंग वर्कशॉप में मेरे साथ जाने तक और और भी बहुत कुछ करने तक आप सही में महान हो.'

वरुण धवन की फिल्म कुली नंबर 1, 1995 में ई गोविंदा और करिश्मा कपूर की कुली नंबर 1 का रीमेक है. दोनों फिल्मों का निर्देशन डेविड धवन ने किया है.इसके अलावा वरुण फिल्म मिस्टर लेले में काम कर रहे हैं, जो पोस्टपोन हो गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement