Advertisement

सुशांत केस में वरुण धवन ने की CBI जांच की मांग, यूजर्स बोले- 60 दिन बाद नींद खुली

सुशांत केस में सीबीआई जांच को लेकर सपोर्ट दिखाने के बाद लोग वरुण धवन की वाहवाही करने के बजाय उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है क‍ि वरुण धवन सड़क 2 का ट्रेलर देख कर डर गए हैं.

सुशांत सिंह राजपूत, वरुण धवन सुशांत सिंह राजपूत, वरुण धवन
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 14 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST

सुशांत सिंह राजपूत केस में अब तक कई सेलेब्स ने सीबीआई जांच की मांग की है. वरुण धवन ने भी सुशांत केस में सीबीआई जांच के लिए अपना सपोर्ट दिखाया. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट कर कर सुशांत सुसाइड केस में सीबीआई की जांच के लिए अपना समर्थन दिया. लेक‍िन लगता है उनका यह पोस्ट लोगों को पसंद नहीं आया. यूजर्स ने उल्टा उन्हें यह कहते हुए ट्रोल कर दिया क‍ि वे अपनी अपकमिंग मूवी के लिए झूठी सहानुभूमि इकट्ठा करना चाहते हैं.

Advertisement

यूजर्स ने कहा कि आलिया भट्ट की अपकमिंग मूवी सड़क 2 के ट्रेलर को इतने डिस्लाइक्स मिलने के बाद वरुण धवन डर गया है. अब वो अपनी अपकमिंग फिल्म कूली नंबर 1 को इस हाल से बचाना चाहते हैं और इसल‍िए सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई जांच को सपोर्ट करने का दिखावा कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'भाई बड़ी जल्दी आ गया, सड़क 2 के हाल देखकर के डर गए, भाई ये तो स्टार्ट है, बॉलीवुड की तो अब लंका लगनी है'. एक यूजर ने लिखा- 'शेम ऑन यू वरुण धवन, जब सड़क 2 का ट्रेलर सबसे ज्यादा डिस्लाईक वीड‍ियो हुआ तब ये आए हैं'.

एक यूजर ने लिखा- 'कीर्ति सेनन का समझ आता है उसपे प्रेशर रहा होग पर फिर भी उसने इनडायरेक्टली पोस्ट किए थे, वरुण धवन, सूरज पंचोली दोनों ड्रामा कर रहे हैं, इनपे कौन सा प्रेशर था जो पहले नहीं बोले और अब बोल रहे हैं. हमें पागल समझते हैं मूवी नहीं होगी तभी करे होंगे ऐसा सड़क 2 का हाल देखकर #CBIForSSR'.

Advertisement

एक यूजर ने लिखा कि जब सबसे ज्यादा जरूरत थी तब आप कहां थे, हमने भीख मांगी क‍ि आवाज उठाएं और अब हमें आपकी झूठी चिंता नहीं चाहिए, लोगों ने सही वक्त पर हमारा साथ दिया है.

एक और यूजर ने लिखा- 'सड़क 2 का हाल देखकर डर गए, 60 दिन के बाद ये जाग रहे हैं ताकि उनकी फिल्म कूली नंबर 1 के साथ ऐसा ना हो. उन्हें लगता है कि लोग बेवकूफ ह‍ैं जो उनके जाल में फंस जाएंगे.'

जिया की मां ने की CBI जांच की मांग, कहा- मेरी बेटी की तरह सुशांत को भी मारा गया

छात्र ने सोनू सूद से मांगी UPSC की किताबें खरीदने में मदद, एक्टर बोले- पता भेजो

इसी तरह कई लोगों ने वरुण धवन को बुरी तरह ट्रोल कर दिया है. वरुण धवन की सीबीआई जांच की मांग पर लोग उनकी वाहवाही करने के बजाय उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. मालूम हो कि वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म कूली नंबर 1 है. इसमें वे सारा अली खान के साथ नजर आने वाले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement