Advertisement

कोरोना पॉजिटिव जोआ मोरानी संग अस्पताल से इंस्टा पर LIVE होंगे वरुण धवन

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन शनिवार शाम 5.30 बजे इंस्टाग्राम पर जोआ मोरानी के साथ लाइव होने वाले हैं जिसमें वो कई सवालों के जवाब जानेंगे.

वरुण धवन वरुण धवन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन कोरोना वायरस से लड़ाई में अपना पूरा साथ दे रहे हैं. हाल ही में उन्होंने न सिर्फ पीएम केअर्स फंड में डोनेशन दी बल्कि ये भी प्रण लिया कि वह एक हफ्ते तक कोरोना के साथ फ्रंटलाइन पर लड़ रहे डॉक्टरों के लिए खाने का बंदोबस्त करेंगे. इतना ही नहीं वरुण धवन ने इस दौरान दरबदर हो चुके उन गरीबों के लिए भी खाने का बंदोबस्त करने का फैसला किया जो दिहाड़ी पर काम कर रहे थे और इस दौरान खाने पीने के लिए मोहताज हो गए हैं.

Advertisement

वरुण धवन ने इसी क्रम में एक और कदम आगे बढ़ाते हुए कोरोना के मरीजों के साथ इंस्टा पर लाइव होने का फैसला किया है. वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बताया है कि वह शनिवार शाम 5.30 बजे इंस्टा पर लाइव आएंगे. शुक्रवार देर रात उन्होंने अपनी और जोआ की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "हैलो दोस्तों, कल शाम अपनी एक दोस्त जोआ मोरानी के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव आने जा रहा हूं. जहां वो कोरोना के साथ लड़ाई का अपना अनुभव साझा करेंगी और बताएंगी कि वह अब कैसी हैं."

मालूम हो कि पहले करीम मोरानी की बेटी शजा मोरानी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं. मगंलवार को उनकी दूसरी बेटी जोआ मोरानी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं. अब करीम मोरानी के भी कोरोना पॉजिटिव के पाए जाने से इस परिवार से मेल जोल रखने वालों में तनाव है. करीम मोरानी को अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है. मालूम हो कि करीम मोरानी बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के करीबी दोस्त हैं.

आज भी नहीं पता लोगों को मोगली का सही नाम, जानिए जंगल बुक के किस्से

Advertisement

अगर नहीं बनता टीवी शो विक्रम बेताल, तो रामायण नहीं देख पाते आप!

करीम मोरानी और बेटियां कोरोना पॉजिटिव

करीम का परिवार बॉलीवुड के सबसे चर्चित और नामचीन परिवारों में से एक है. वो बॉलीवुड और दुनिया भर में सिनेमा जगत से जुड़े इवेंट्स आयोजित करते रहते हैं. करीम अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई के जुहू इलाके में रहते हैं, जहां और भी कई सारे बॉलीवुड सितारों का ठिकाना है. ये जुहू का पहला कोरोना पॉजिटिव मामला बताया जा रहा है जिसके चलते पूरे इलाके में तनाव देखने को मिल रहा है. उनके घर को पूरी तरह सील कर दिया गया है. अभी उनके बाकी घरवालों की जांच चल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement