Advertisement

दीपिका के नाइट सूट का वरुण धवन ने उड़ाया मजाक, मिला फनी जवाब

कुछ दिन पहले दीपिका ने अपने चेहरे की मसाज करते हुए एक फोटो डाला था. फिर उन्होंने जूस पीते और फ्रूट्स खाते हुए फोटो शेयर की. इन फोटोज में ध्यान देने वाली बात थी दीपिका का हर वक्त नाइट सूट पहने रहने.

वरुण धवन और दीपिका पादुकोण वरुण धवन और दीपिका पादुकोण
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST

जैसी कि सभी को सलाह दी गई है, बॉलीवुड के ज्यादातर स्टार्स भी सेल्फ आइसोलेशन में रह रहे हैं. स्टार्स जैसे कटरीना कैफ, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, दीपिका पादुकोण, दिलजीत दोसांझ संग कई और अपने घरों में रहकर कुछ अलग-कुछ नया कर रहे हैं. इसके अलावा कई अपनी पसंद की चीजें भी कर रहे हैं.

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और उनके पति रणवीर सिंह के साथ घर में समय बिता रही हैं. दीपिका घर में सफाई करने के साथ-साथ खाना बनाने और खुद को पियानो सिखाने में भी लगी हुई हैं. इसके साथ ही वे रोज कुछ फोटोज भी शेयर कर रही हैं. कुछ दिन पहले दीपिका ने अपने चेहरे की मसाज करते हुए एक फोटो डाला था. फिर उन्होंने जूस पीते और फ्रूट्स खाते हुए फोटो शेयर की.

Advertisement

वरुण ने उड़ाया मजाक

इन फोटोज में ध्यान देने वाली बात थी दीपिका का हर वक्त नाइट सूट पहने रहने. फैन्स का ध्यान इस बात पर गया हो या नहीं लेकिन एक्टर वरुण धवन को डीपी की ये बात काफी दिलचस्प लगी. ऐसे में उन्होंने कमेंट कर दीपिका से पूछा कि वे हर वक्त नाईट सूट पहने क्यों घूम रही हैं. वरुण के इस सवाल पर दीपिका ने भी सॉलिड जवाब दिया.

दीपिका ने कहा, 'वरुण धवन ताकि मैं जब मर्जी आराम से सो सकूं.' इस जवाब के बाद वरुण की बोलती बंद हो गई.

परिणीति चोपड़ा ने शुरू किया अंताक्षरी चैलेंज, इन 3 स्टार्स को किया नॉमिनेट

बता दें कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अपने आइसोलेशन पीरियड का पूरा फायदा उठा रहे हैं और एक दूसरे के साथ काफी क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. रणवीर ने इंस्टाग्राम पर फैन्स से बातचीत में बताया कि कैसे वो और दीपिका खाते-पीते, सोते और फिल्में देखते अपने समय को काट रहे हैं. इसके साथ ही दोनों एक्सरसाइज करने और मिठाई खाने में भी व्यस्त हैं.

जनता कर्फ्यू को सपोर्ट करने बच्चन परिवार ने बजाई ताली, ट्विटर ने पूछा अजब सवाल

इस जोड़ी ने 22 मार्च को हुए जनता कर्फ्यू में भी भाग लिया था और डॉक्टर्स संग अन्य कोरोना कमांडोज के लिए ताली और घंटी बजाकर उनका शुक्रिया भी अदा किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement