Advertisement

वीडियो: वरुण धवन से फोटोग्राफर ने पूछा- शादी कब है? जानिए एक्टर का जवाब

वरुण अब थोड़े स्ट्रिक्ट एक्सप्रेशन्स के साथ पूछते हैं कि गांव किधर है तेरा? लड़का बताता है नेपाल. तो वरुण कहते हैं कि कर डालो... उधर तो जल्दी कर लेते हैं.

वरुण धवन वरुण धवन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन का परिवार जब नताशा दलाल के घर पहुंचा तो फैन्स में उनकी शादी को लेकर चर्चा शुरू हो गई. घर से बाहर आने पर मेहमानों के हाथ में हैंपर्स थे जिन पर मैसेज लिखा था कि आपके साथ सेलिब्रेशन का इंतजार रहेगा. वरुण धवन की शादी को लेकर काफी पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे. हालांकि वरुण वाकई शादी करने जा रहे हैं या नहीं ये साफ नहीं था. इस बीच एक पैपराजी ने वरुण से इस बारे में खुलकर सवाल पूछ लिया जिसका वीडियो वायरल है.

Advertisement

वरुण धवन को देखकर फोटोग्राफर उनसे पूछता है, "वरुण भाई एक बात पूछना है." इस पर फोटोग्राफर की बात सुनने के लिए रुक जाते हैं. फोटोग्राफर कहता है पूछूं क्या? वरुण की परमिशन मिलने पर वह पूछता है, "शादी कब है, आपकी?" इस पर वरुण सवाल घुमा देते हैं और उसी से पूछ लेते हैं कि तू शादी कब कर रहा है. बालिका वधू लाएगा. फोटोग्राफर कहता है कि अभी नहीं. टाइम नहीं आया. तो वरुण कहते हैं कि तेरा टाइम आ गया है मूंछ आ गई हैं तेरी.

वरुण अब थोड़े स्ट्रिक्ट एक्सप्रेशन्स के साथ पूछते हैं कि गांव किधर है तेरा? लड़का बताता है नेपाल. तो वरुण कहते हैं कि कर डालो... उधर तो जल्दी कर लेते हैं. वरुण धवन की फोटोग्राफर के साथ शादी पर ये बातचीत खूब वायरल हो रही है. इसे लाखों लोगों ने देखा और शेयर किया है.

Advertisement

मैं वापस आऊंगा: उदास आवाज का इरफान जिसमें जिंदा है उम्मीद की सांस

ये है सलमान खान का वैलेंटाइन डे प्लान, 'गर्लफ्रेंड' संग ऐसे करेंगे सेलिब्रेट

रोका नहीं बर्थडे पार्टी में गया था परिवार

बात करें वरुण धवन के परिवार के नताशा दलाल के घर जाने के बारे में तो वरुण ने हाल ही में ट्वीट करके ये साफ कर दिया है कि ये रोका नहीं बल्कि सिर्फ एक बर्थडे पार्टी थी जिसमें उनका पूरा परिवार शरीक होने पहुंचा था. उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहते हैं कि किसी तरह की गलत जानकारी फैलाई जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement