Advertisement

आयुष्मान खुराना से जलते थे वरुण धवन, ये फिल्म थी वजह

वरुण धवन की ने अपनी फिल्म 'अक्टूबर' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर बताया कि एक फिल्म के कारण उन्हें आयुष्मान खुराना से जलन हो गई थी.

वरुण धवन, आयुष्मान खुराना वरुण धवन, आयुष्मान खुराना
स्वाति पांडे
  • मुंबई,
  • 12 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST

वरुण धवन की फिल्म 'अक्टूबर' का 12 मार्च को ट्रेलर रिलीज किया गया. फिल्म को शूजीत सरकार ने डायरेक्ट किया है. ट्रेलर लॉन्च के दौरान वरुण ने बताया कि वो शूजीत सरकार के साथ काम करने के लिए उतावले थे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जब आयुष्मान खुराना ने 'विकी डोनर' किया था, तब उन्हें उनसे बहुत जलन हुई थी.

Advertisement

उन्होंने कहा- मैं हमेशा से शूजीत सरकार के साथ काम करना चाहता था. मुझे याद है कि जब आयुष्मान ने विकी डोनर किया था, तब मुझे उनसे जलन हो रही थी.

October कपल वरुण धवन और बनि‍ता की ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री, PHOTOS

वरुण से पूछा गया कि उनकी अभी तक की सारी फिल्में ब्लॉकबस्टर रही है तो क्या उन्हें 'अक्टूबर' को लेकर रिस्क लग रहा है. इसका जवाब देते हुए वरुण ने कहा- मैं हमेशा फिल्मों को अच्छी फिल्म और बुरी फिल्म के नजरिए से देखता हूं. मुझे उन सब में विश्वास नहीं है कि ये बड़ी फिल्म है और इसका प्रोडक्शन कॉस्ट ज्यादा होगा इसलिए इसकी कमाई भी तगड़ी होगी. मैं कहानी और साथ काम करने वाले लोगों को देखता हूं. मैं देखता हूं कि वो फिल्म में अपना कितना योदगान दे रहे हैं.

Advertisement

मैं कह सकता हूं कि शूजीत दा और जूही (चतुर्वेदी) ने इस फिल्म को अपना शत प्रतिशत दिया है. मेरी कास्टिंग इस फिल्म में अंत में हुई है. पहले बनिता की कास्टिंग हुई थी. ऐसा ही होना चाहिए. ऐसा नहीं कि किसी की फिल्में सफल हो रही है बस इसीलिए उन्हें फिल्म में ले लिया जाए. बद्रीनाथ की दुल्हनिया और जुड़वा 2 के पहले ही उन्होंने मुझे इस फिल्म के लिए कास्ट किया था. मैंने सच में उनका पीछा किया है.

'अक्टूबर' का पहला पोस्टर रिलीज, 'बदलापुर' लुक में दिखे वरुण

वरुण ने यह भी बताया कि किसी भी फिल्मेकर के साथ फीस को लेकर उन्हें कभी समस्या नहीं हुई है.

फिल्म इस साल 13 अप्रैल को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement