Advertisement

वरुण धवन की थ्रोबैक फोटो वायरल, मनी हाइस्ट के इस कैरेक्टर से हो रही तुलना

वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर एक पुरानी फोटो शेयर की है. फोटो में वरुण धवन प्रोफेसर लुक में नजर आ रहे हैं. ये आम सी दिखने वाली फोटो इसलिए वायरल हो रही है क्योंकि इस फोटो में वरुण एकदम मनी हाइस्ट सीरीज के प्रोफेसर Álvaro Morte जैसे लग रहे हैं.

वरुण धवन और एलवरो मोर्टे वरुण धवन और एलवरो मोर्टे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2020,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST

एक्टर वरुण धवन ने एक्टिंग के अलावा अपने लुक्स के जरिए भी जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है. सोशल मीडिया पर वरुण धवन ने अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है. अब कहने को ये फोटो पुरानी है लेकिन फैंस ने उस फोटो में कुछ ऐसा देख लिया है कि वो एक्टर के दीवाने हो गए हैं.

वरुण का नया प्रोफेसर लुक

Advertisement

वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर एक पुरानी फोटो शेयर की है. फोटो में वरुण धवन प्रोफेसर लुक में नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने बाल बढ़ा रखे हैं, आंखों पर चश्मा है और थोड़ी दाढ़ी भी नजर आ रही है. अब ये आम सी दिखने वाली फोटो इसलिए वायरल हो रही है क्योंकि इस फोटो में वरुण एकदम मनी हाइस्ट सीरीज के प्रोफेसर Álvaro Morte जैसे लग रहे हैं.

Álvaro Morte का बताया यंगर वर्जन

वरुण की इस फोटो पर कई लोगों ने रिएक्शन दिया है और हर कोई उन्हें Álvaro Morte का यंगर वर्जन बता रहा है. एक्ट्रेस नरगिस फाखरी से लेकर नुपुर सैनन तक, कई सेलेब्स ने वरुण के लुक की तारीफ की है. फैंस भी वरुण के इस लुक को काफी पसंद कर रहे हैं.

घर पर सुहाना का फोटोशूट, नो मेकअप लुक में मां गौरी खान ने क्लिक की तस्वीरें

Advertisement

कबीर सिंह के लिए अवॉर्ड ना मिलने से निराश थे शाहिद कपूर? एक्टर ने दिया जवाब

बता दें कि मनी हाइस्ट पिछले दिनों नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. इसे फैंस का भरपूर प्यार मिला और ये सीरीज खूब पसंद की गई. इस सीरीज में Álvaro Morte का प्रोफेसर वाला किरदार सबसे ज्यादा फेमस है, ऐसे में वरुण का फोटो में उनके जैसा दिखना उन्हें नोटिस में ला रहा है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो वरुण धवन फिल्म कुली नंबर 1 में नजर आने वाले हैं. वो फिल्म में सारा अली खान के साथ काम कर रहे हैं. फिल्म को कोरोना वायरस के चलते पोस्टपोन कर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement