Advertisement

जुड़वां-2 ब्लॉकबस्टर, वरुण धवन ने फैन्स को कहा- थैंक्स

वरुण धवन ने अपनी फिल्म जुड़वां 2 की सफलता पर पहली प्रत‍िक्र‍िया दी है. इस फिल्म ने साढ़े सात दिन में 100 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. जानें वरुण धवन ने इस फिल्म के बारे में क्या कहा?

वरुण धवन वरुण धवन
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST

वरुण धवन स्टारर जुड़वां-2 ने साढ़े सात दिन में ही 100 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा छू लिया है. इस फिल्म ने सबसे जल्दी इतनी बड़ी कमाई की है. ब्लॉकबस्टर साबित हो रही जुड़वां-2 वरुण धवन के कॅरियर की सबसे सफल फिल्म भी बन गई है, उन्होंने इसके लिए अपने फैन्स का शुक्र‍िया अदा किया है.

वरुण ने कहा, 'जब आपको दर्शकों से बहुत ज्यादा प्यार मिलता है तो वाकई ये खुशी का क्षण होता है. एक एक्टर के तौर पर आपको हमेशा दर्शकों को एंटरटेन करना होता है. हम अपनी फिल्म जुड़वां-2 के जरिए हर दर्शक वर्ग को थिएटर में अच्छा समय बिताने का मौका देना चाहते थे. मुझे अपने कॅरियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म देने के लिए मैं दर्शकों का शुक्र‍िया अदा करता हूं.' वरुण ने आगे कहा, मैं खुश हूं कि मैंने एक बार फिर अपने पिता के साथ काम किया. मुझे लगता है कि वे पिछले 30 सालों में सबसे सफल फिल्म डायरेक्टर रहे हैं. मैं बतौर आर्टिस्ट बेहद खुश हूं कि मैंने लोगों का मनोरंजन किया.

Advertisement

Review: टाइम पास मसाला फिल्म निकली वरुण की जुड़वा-2, पहले वाली बात नहीं

बता दें कि जुड़वां 1997 में आई सलमान खान की जुड़वा का रीमेक है. इसमें वरुण राजा और प्रेम के डबल रोल में नजर आए हैं. पिछली फिल्म के गानों ने भी दर्शकों को उत्साह बढ़ा दिया. लंबे समय बाद जुड़वां के गानों पर थिएटर में नाचते हुए लोगों के वीडियो वायरल हुए हैं. गौरतलब है कि बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की रईस से शुरू हुआ साल 2017 बॉलीवुड के लिए अब तक मिला-जुला रिस्पॉन्स ही लेकर आया है. बीते कुछ महीनों में ये स्थिति और भी साफ हो गई क्योंकि अधिकतर फिल्मों को कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. मगर अब ये सूखा पूरी तरह खत्म हो गया लग रहा है.

बीते हफ्ते रिलीज हुई वरुण धवन की जुड़वां ने बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह धुआंधार कमाई की है, उसके बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि ये इस साल की पहली हिंदी फिल्म है, जिसने इतनी तेजी से कमाई की है . रिलीज के पहले ही हफ्ते में ये फिल्म सौ करोड़ कमाने के करीब पहुंच चुकी है. ऐसे समय में जब 100 करोड़ क्लब बॉलीवुड में सफलता का सबसे अहम पैरामीटर बन गया है, ये फिल्म और उसकी टीम के लिए काफी बड़ी उपलब्धि है. बीते छह दिन में फिल्म करीब 98 करोड़ कमा चुकी है. इतना ही नहीं ये 2017 में रिलीज हुई पांचवीं वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है.

Advertisement

इन 5 वजहों से जुड़वा कर सकती है कमाल, बॉक्स ऑफिस पर बनेंगे नए रिकॉर्ड!

कमाई के इन आंकड़ों के बाद यह फिल्म ट्रेड एनालिस्ट्स की नजर में सुपरहिट बन चुकी हैं. आने वाले हफ्तों में कमाई के इन आंकड़ों में और उछाल आने की पूरी संभावना है. इस साल की बात करें, तो जुड़वां-2 से पहले रईस, बाहुबली-2, ट्यूबलाइट और टॉयलेट एक प्रेमकथा जैसी फिल्में भी सौ करोड़ क्लब में शामिल हुई थीं.

25 जनवरी को रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म रईस की बात करें, तो इसने भारत में सात दिनों में 109.01 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसके बाद मार्च में रिलीज हुई वरुण धवन और आलिया भट्ट की बद्रीनाथ की दुल्हिनयां ने भी बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिकॉर्ड बनाया था. इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 200.61 करोड़ है. पहले हफ्ते में फिल्म ने 71.77 करोड़ की कमाई की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement