Advertisement

सारा संग बॉन्डिंग पर वरुण धवन- दोनों का साथ में होना है क्रेजी

वरुण धवन और सारा अली खान ने मुंबई में एक अवॉर्ड फंक्शन में हिस्सा लिया. इस दौरान वरुण ने इंटरव्यू में सारा संग बॉन्डिंग के बारे में बातें कीं.

वरुण धवन संग सारा अली खान वरुण धवन संग सारा अली खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:57 PM IST

इस समय सारा अली खान और वरुण धवन फिल्म कुली नंबर 1 की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म की शूटिंग दोनों ने साल 2019 में ही बैंकॉक से शुरू हुई और अभी मुंबई में चल रही है. मुंबई से कुछ दूरी पर स्थित करजात में फिल्म की शूटिंग चल रही है. हाल ही में दोनों कलाकार ने मुंबई में एक अवॉर्ड फंक्शन में हिस्सा लिया. इस दौरान वरुण ने इंटरव्यू में सारा संग बॉन्डिंग के बारे में बताया.

Advertisement

वरुण ने कहा- सारा एक शानदार को-स्टार हैं. वे बेहद प्रोफेशनल हैं और हार्ड वर्क करती हैं. जो लोग भी कड़ी मेहनत करते हैं वे मुझे ऐसे भी काफी पसंद आते हैं और सारा तो बहुत ज्यादा मेहनत करती हैं. जब हम साथ काम करते हैं तो पागल हो जाते हैं. आज सुबह ही हम दोनों सुबह 6 बजे उठ गए क्योंकि हमें करजात में जाकर कुली नंबर 1 की शूटिंग करनी थी. इसके बाद अगले ही दिन से हमें शूटिंग के लिए सुबह 7 बजे की शिफ्ट के लिए स्टूडियो जाना है.

इस साल कलंक में आए नजर

वरुण की बात करें तो साल 2019 में उनकी फिल्म कलंक रिलीज हुई थी. ये एक मल्टीस्टारर फिल्म थी मगर बॉक्स ऑफिस पर ये मूवी कोई खास कमाल दिखा पाने में असफल रही थी. वरुण ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उतार-चढ़ाव तो जीवन का हिस्सा हैं और हमें इससे सीख मिलती है. एक एक्टर के तौर पर ये मेरी पहली विफलता है.

Advertisement

इस फिल्म के अलावा वे स्ट्रीट डांसर 3डी का भी हिस्सा होंगे जिसमें वे श्रद्धा कपूर के अपोजिट नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन रेमो डीसूजा कर रहे हैं. ये फिल्म 24 जनवरी, 2020 को रिलीज की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement