Advertisement

कुली नं 1 का शूट खत्म, वरुण धवन बोले तेरे नखरे उठाऊंगा सारा, क्योंकि तू लड़की है 1 नंबर

वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म कुली न. 1, गोविंदा और करिश्मा कपूर की 1995 में आई फिल्म कुली न. 1 का रीमेक है.

सारा अली खान-वरुण धवन सारा अली खान-वरुण धवन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST

वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म कुली न. 1 की शूटिंग खत्म हो चुकी है. इन दोनों ने फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग गोवा में की और अब दोनों कुली न. 1 के सेट्स को अलविदा कह चुके हैं.

ऐसे में वरुण धवन और सारा अली खान ने बेहद खूबसूरत और रोमांटिक फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है. इन फोटोज में आप इस जोड़ी को प्यार भरी नजरों से एक दूसरे को निहारते देख सकते हैं. दोनों बहुत अच्छे लग रहे हैं और इससे पता चल रहा है कि वरुण-सारा की केमिस्ट्री फिल्म में अच्छी होने वाली है.

Advertisement

वरुण को तंग करना मिस करेंगी सारा

वरुण ने सारा संग फोटो शेयर करते हुए सारा के नखरे उठाने की बात कही तो सारा ने भी वरुण को सबसे कूल कुली बताया. वरुण ने लिखा, 'तेरे नखरे हमेशा उठाऊंगा सारा क्यूंकि तू लड़की है एक नंबर #coolieno1. पिक्चर खत्म. हट जाओ बाजू आया राजू.'

वहीं सारा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'और ये फिल्म खत्म हुई. थैंक यू वरुण धवन बेस्ट और सबसे कूल कुली होने के लिए. किसी ने मेरा 'सामान' संभालने में मेरी इतनी मदद नहीं की. तुम्हें तंग करना याद करूंगी.'

फैंस हुए फिदा

जहां वरुण और सारा एक दूसरे की तारीफें कर रहे हैं वहीं फैंस को भी ये रोमांटिक फोटोज बेहद पसंद आ रही हैं. ऐसे में कई फैंस ने जोड़ी की तारीफ की.

एक यूजर ने लिखा, 'हाय कितने क्यूट लग रहे हो आप दोनों.' तो वहीं दूसरे से लिखा, 'मैं सारा से इससे पहले कभी नहीं जली हूं.' वहीं अन्य ने कहा कि सारा-वरुण की जोड़ी कमाल. देखिए लोगों के रिएक्शन यहां-

Advertisement

बता दें कि वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म कुली न. 1, गोविंदा और करिश्मा कपूर की 1995 में आई फिल्म कुली न. 1 का रीमेक है. इस फिल्म को गोविंदा अपनी दुआएं दे चुके हैं तो वहीं वरुण धवन ने भी कहा था कि उन्हें इस रीमेक का हिस्सा बनकर सौभाग्यशाली महसूस हो रहा है.

चोरी के आरोप लगने के बाद कियारा आडवाणी के टॉपलेस शूट पर डब्बू रत्नानी की सफाई

जाह्नवी कपूर को आई मां श्रीदेवी की याद, फोटो शेयर कर लिखा इमोशनल मैसेज

कुली न. 1 में परेश रावल और शिखा तलसानिया भी नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 1 मई 2020 को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement