Advertisement

शाहरुख, काजोल की केमिस्ट्री रीयल लगती है: वरुण धवन

शाहरुख खान और काजोल की केमिस्ट्री जहां उनके फैन्स को दीवाना बना देती है वहीं 'दिलवाले' में इस जोड़ी का तालमेल देख कर उनके सह अभिनेता वरुण धवन भी हैरत में हैं.

वरुण धवन वरुण धवन
दीपिका शर्मा/BHASHA
  • मुंबई,
  • 01 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 9:08 AM IST

शाहरुख खान और काजोल की केमिस्ट्री जहां उनके फैन्स को दीवाना बना देती है वहीं 'दिलवाले' में इस जोड़ी का तालमेल देख कर उनके सह अभिनेता वरुण धवन भी हैरत में हैं.

पहली बार बॉलीवुड की इस 'आइकॉनिक' जोड़ी के साथ पर्दे पर नजर आने वाले 28 साल के वरुण का कहना है कि शाहरुख, काजोल की केमिस्ट्री रीयल लगती है.

Advertisement

पांच साल के अंतराल के बाद शाहरुख, काजोल एक बार फिर निर्देशक रोहित शेट्टी की रोमांटिक, एक्शन, कॉमेडी 'दिलवाले' में साथ आ रहे हैं.

एमएएमआई मुंबई फिल्म महोत्सव से अलग वरुण ने कहा ' उनका तालमेल इतना बेहतर है कि देखने वाले को लगता है कि ये दोनों सचमुच प्यार करते हैं या बरसों से एक दूसरे को चाहते हैं.'

खुद अपने बारे में वरुण ने कहा, 'शाहरुख और रोहित शेट्टी मुझसे बच्चे की तरह व्यवहार करते हैं और उनके व्यवहार से मुझे काम करने में बहुत आसानी हुई. उनसे मैंने बहुत कुछ सीखा है.'

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement