Advertisement

वरुण को किस बात का नहीं था भरोसा, 'सीधी बात' में बताया

अपने 31वें बर्थडे पर वरुण धवन ने फैन्स के साथ शेयर किया आजतक को दिया गया इंटरव्यू.

वरुण धवन वरुण धवन
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST

वरुण धवन के बर्थडे की शुरुआत फैन्स और स्टार्स की बधाईंयों के अलावा आजतक के एक खास इंटरव्यू के साथ हुई. दरअसल वरुण के जन्मदिन के मौके पर आज तक चैनल की और से उनके शनिवार को टेलिकास्ट होने जा रहे इंटरव्यू के प्रोमा शॉट्स को शेयर किया. वरुण ने अपने बर्थडे मॉर्निंग पर आज तक चैनल पर चल रहे इस  इंटरव्यू प्रोमो के कुछ शॉट्स फैन्स के लिए इंस्टा स्टोरी पर शेयर किए.

Advertisement

वरुण इस खास दिन पर अपने घर में टेलिकास्ट हुए इस इंटरव्यू का लुत्फ उठाते दिखे. उन्होंने आजतक पर सीधी बात प्रोग्राम में दिए गए इंटरव्यू के स्क्रीन शॉट्स शेयर करते हुए लि‍खा 'सीधी बात'.

वरुण धवन की उड़ी नींद, इस वजह से नहीं सोए 7 दिन

इंटरव्यू में वरुण धवन ने अपने करियर में कामयाबी पर कई बातें शेयर कीं. उन्होंने कहा कि उन्हें भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि 6 सालों में वह 9 हिट फिल्में दूंगा. वरुण ने इस इंटरव्यू में अपने रियल लाइफ से जुड़े कई मजेदार किस्से भी शेयर किए. वरुण ने इस इंटरव्यू में ये भी बताया कि उनके सबसे बड़े क्रिटिक उनके पिता डेविड धवन हैं.

31 साल पूरे करने वाले वरुण बॉलीवुड के ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने ने अपने 6 साल के करियर में एक भी फ्लॉप फिल्म नहीं दी है.

Advertisement

IPL की ओपनिंग में वरुण धवन को मिलेंगे रणवीर सिंह से ज्यादा पैसे!

आज तक के साथ वरुण ने शेयर किया ये मजेदार किस्सा

'अक्टूबर' की शूटिंग का किस्सा शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि एक सीन के लिए उन्हें हेलमेट पहनकर ATM से पैसे निकालने थे. इसके लिए जब वो पहली बार ATM के अंदर गए तो उन्हें हेलमेट पहने देख गार्ड को अजीब लगा. हालांकि उस समय गार्ड ने उन्हें कुछ नहीं कहा. जब वरुण वहां से निकल कर डायरेक्टर शूजीत सरकार के पास पहुंचे तो उन्होंने कहा कि सीन अच्छा नहीं लग रहा. वरुण फिर हेलमेट पहन ATM के अंदर गए. इस बार गार्ड ने उन्हें डांटते हुए कहा कि तू यहीं बैठ, मैंने पुलिस को बुला लिया है. तब वरुण ने हेलमेट खोल कहा मैं वरुण हूं, शूटिंग चल रही है. वो गार्ड वरुण को पहचान नहीं पाया और कहा कि तू कुछ भी मत बोल.

देखें आजतक पर वरुण धवन का ये पूरा इंटरव्यू:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement